लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ में ‘प्रारंभिक उत्तर भारत और इसके सिक्के’ पुस्तक का विमोचन किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि यह पुस्तक दुनिया की आंखों को खोलने वाला एक दस्तावेज भी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी, अयोध्या, मथुरा, कौशांबी और पांचाल के दुर्लभ चांदी, तांबे और मिश्रित धातु से निर्मित 34,000 से ज्यादा सिक्के हिंदुजा फाउंडेशन ने प्रमाण के साथ एक पुस्तक के रूप में प्रस्तुत किया है. उन्होंने पुस्तक के लेखक, हिंदुजा फाउंडेशन और पूरी टीम को हार्दिक बधाई और मंगलमय शुभकामनाएं दीं.

इसे भी पढ़ें : UP Diwas 2026 : यह आयोजन केवल उत्सव नहीं, उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, विकास यात्रा और सामर्थ्य को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का माध्यम बने- योगी

सीएम ने अपने एक्स हैंडल पर कार्यक्रम की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि ‘यह सामान्य पुस्तक का विमोचन नहीं है, दुनिया की आंखों को खोलने वाला एक दस्तावेज भी है. पुस्तक के लेखक आचार्य देवेंद्र हांडा, हिंदुजा फाउंडेशन और उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई व मंगलमय शुभकामनाएं.