उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. अव्यवस्था को तो कई हैं, लेकिन अब की बार कांग्रेस ने किताबों और प्रचार सामग्री को लेकर जिम्मेदारों को आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस ने पर्यटन विभाग की पार्किंग में डंप की जा रही किताबों और प्रचार सामग्री पर सवाल किया है.

यूपी कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट किया है जिसमें लिखा है कि ‘लखनऊ में पर्यटन विभाग की पार्किंग आजकल कचरे का नहीं, बल्कि किताबों का कब्रिस्तान बनी हुई है. करोड़ों की कीमत वाली किताबें और प्रचार सामग्री यूं ही धूल खा रही हैं. बैग्स और बंडलों पर फफूंदी जमी है, कुछ तो गल भी चुके हैं. इससे साफ पता चलता है कि शिक्षा इस सरकार की प्राथमिकता नहीं है. जो सरकार किताबों को संभाल नहीं सकती, वो भविष्य क्या संभालेगी?’

इसे भी पढ़ें : सड़क धंसी या ‘भाजपा का विकास’! भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा करोड़ों की लागत से बना पुल, ट्रैक्टर-ट्रॉली गुजरते ही धंसा, किसने कितना कमीशन खाया?

भाजपा और भ्रष्टाचार का गठजोड़- कांग्रेस

दूसरी तरफ अमरोहा के चकनवाला गांव में करोड़ों की लागत से बने पुल के धंसने को लेकर भी पार्टी ने सरकार पर तंज कसा. कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि ‘ट्रॉली गुजरते ही करोड़ों की लागत से बना पुल धंस गया. कहीं पुल गिर रहा है, कहीं पुलिया पानी में बही जा रही है, तो कहीं सड़क हाथों से उखड़ रही है. बाबा जी क्या यही है आपका भ्रष्टाचार पर ‘जीरो टॉलरेंस’? भाजपा और भ्रष्टाचार का गठजोड़ प्रदेश पर आपदा बनकर टूट रहा है.’