लखनऊ. UGC (यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन) कानून को लेकर लगातार विरोध देखने को मिल रहा है. इस कानून में संशोधन करने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ अब उनके अपने ही खड़े हो गए हैं. जिला बीजेपी के कुम्हरावां मंडल के मंडल महामंत्री ने यूजीसी कानून के विरोध में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. इतना ही नहीं उनके साथ 10 अन्य पदाधिकारियों ने भी सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है.
कार्यकर्ताओं ने पार्टी पर मूल सिद्धांतों से भटकाव का आरोप लगाया है. जिला अध्यक्ष को सौंपे गए इस्तीफे पदाधिकारियों ने लिखा है कि ‘पार्टी के प्रेरणा स्रोत, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा स्थापित उद्देश्यों से पार्टी भटक रही है.’
इसे भी पढ़ें : शंकराचार्य के शिष्यों से मारपीट और UGC को लेकर बरेली मजिस्ट्रेट ने नाराज होकर दिया इस्तीफा, मोबाइल भी किया बंद!
भाजपा के इन पदाधिकारियों ने UGC कानून को लागू करने के फैसले को विनाशकारी बताया है. महामंत्री अंकित तिवारी का कहना है कि हमारे विचारों का मिशन खोखला हो रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें





