Lucknow News. राजधानी लखनऊ में फायरिंग की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हजरतगंज थाना क्षेत्र में नरही स्थित सेठ रामजस रोड पर मोबाइल विक्रेता प्रमोद गुप्ता उर्फ पीके को गोली मारी गई है. इससे पहले मंगलवार को एक मोबाइल संचालक अंकित को गोली मारी गई थी. इन दोनों घटनाओं के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने पूछा कि तमंचे की आपूर्ति कहां से हो रही है.
सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि “फर्जी एनकाउंटर वाली सरकार यह बताए कि ‘तमंचे की आपूर्ति’ कहां से हो रही है, जो गोलीबारी की घटना के रूप में मुख्यमंत्री के आवास के पास तक पहुंच गई है.”
वहीं, सपा ने अपने ट्विवटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि ‘यूपी की राजधानी लखनऊ का पॉश एरिया हजरतगंज एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा गया. सरेआम गोली चलने से आम लोगों में दहशत का माहौल है. योगी जी आरोप लगाते हैं कि सपा तमंचावादी पार्टी है, अब योगी जी बताएं कि उनके राज में छह साल से कट्टे तमंचे कहां से आ रहे ?’
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक