दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीज़न यानी आईपीएल 2022 के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. IPL 2022 में कुछ 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इस बार दो नई टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. जिसमें लखनऊ और अहमदाबाद शामिल है. इसमें जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर और इंग्लैंड के पूर्व कोच Andy Flower लखनऊ के हेड कोच होंगे. फ्रेंचाइजी ने इसकी पुष्टि कर दी है.

हालांकि, फ्रेंचाइज़ी ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से अनुमति मिलने के बाद इसका एलान कर दिया जाएगा. क्योंकि IPL के नियमों के हिसाब से नई टीम बिना BCCI की अनुमति के कोई भी घोषणा नहीं कर सकती है.

IPL टीम लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने कहा कि “खिलाड़ी और कोच के तौर पर एंडी फ्लावर ने क्रिकेट के इतिहास में एक अमिट छाप छोड़ी है. हम उनके पेशेवराना अंदाज का सम्मान करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह हमारे विजन के साथ काम करेंगे और हमारी टीम में वैल्यू एड करेंगे.”

केएल राहुल को बनाया जा सकता है कप्तान

पिछले तीन सीजन से पंजाब किंग्स के लिए ढेरों रन बनाने वाले केएल राहुल को लखनऊ की टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल और फ्रेंचाजी के बीच बातचीत चल रही है. लखनऊ फ्रेंचाइजी राहुल को रिटेन पॉलिसी के तहत अपनी टीम में शामिल कर सकती है. राहुल ने खुद ही पंजाब किंग्स से अलग होने का फैसला लिया था.

25 दिसंबर तक तस्वीर होगी साफ

बता दें कि IPL के नियमों के मुताबिक, दोनों नई टीमें (लखनऊ और अहमदाबाद) ऑक्शन पूल में गए खिलाड़ियों में से तीन-तीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में ले सकती हैं. दोनों नई टीमों के पास 25 दिसंबर तक का समय है.