विक्रम मिश्र, लखनऊ. गोमतीनगर पुलिस और सर्विलांस की संयुक्त टीम और चेन लुटेरे शिवम गुप्ता के बीच शुक्रवार रात मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में शिवम के पैर में गोली लगी. उसका इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि बीते 31 अक्टूबर 2025 को राज ठाकुर और बीते दो नवंबर 2025 को राजेश तलवार नाम के व्यक्ति से मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े चेन लूटी थी.
पुलिस को घटना से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज मिली थी. डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के निर्देश पर इंस्पेक्टर गोमतीनगर और सर्विलांस की संयुक्त टीमें लुटेरों की तलाश में जुटी थी. शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त लूट की घटना में शामिल कुछ संदिग्ध बदमाश दयाल चौराहा होते हुए सहारा स्टेट की ओर बाइक से जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : लाश तक सुरक्षित नहीं है! पोस्टमार्टम हाऊस में रखे शव को कुत्तों ने नोचा, घटना से विभाग में मचा हड़कंप, CMO ने नोडल अधिकारी से तत्काल छीना चार्ज
इस सूचना पर पुलिस नाकेबंदी कर उन्हें पकड़ने के लिए घेरेबंदी की कि खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली जा धंसी. जबकि अंधेर का फायदा उठाते हुए एक बदमाश मौके से भाग निकला. डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक पकड़े गए बदमाश की पहचान लखीमपुर-खीरी निवासी शिवम गुप्ता के रूप में हुई है.
पुलिस ने इसके पास से तीन मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा, कारतूस खोखा व घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश शिवम गुप्ता ने कई लूट करने की बात स्वीकार किया है और जांच-पड़ताल में सामने आया है कि इसके खिलाफ 13 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

