लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक कोचिंग सेंटर की लिफ्ट फंस गई। जिससे UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों की सांसें अटक गई। बताया जा रहा रै कि स्टूडेंट्स करीब 40 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। मामले की सूचना के बाद लिफ्ट को सही कराया गया, तब जाकर छात्रों की जान में जान आई। यह पूरा मामला गोमती नगर के हुसैडिया चौराहे पर स्थित ध्येय IAS एकेडमी का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, रात 8 बजे कोचिंग क्लास खत्म होने के बाद छात्र शोभा सिंह और निलेश अवस्थी लिफ्ट से नीचे ग्राउंड फ्लोर पर जा रहे थे। इस दौरान अचानक तेज आवाज सुनाई दी और लिफ्ट बीच में ही रुक गई। दोनों छात्रों ने आवाज लगाकर मदद की गुहार लगाई, लेकिन लिफ्ट फ्लोर के बीच में होने की वजह से कोई आवाज नहीं सुन सका।

ये भी पढ़ें: UP BREAKING: एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस और कार के बीच टक्कर, 7 यात्रियों की मौत, 20 से अधिक घायल

करीब 40 से 45 मिनट तक दोनों स्टूडेंट्स लिफ्ट में ही फंसे रहे। छात्रा शोभा सिंह ने अपने पति पवन सिंह को लिफ्ट में फंसे होने की जानकारी दी। इसके बाद पवन सिंह मौके पर पहुंचे और कोचिंग मैनेजमेंट को सूचना दी, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। और लिफ्ट ऑपरेटर की मदद से लिफ्ट को सही कराया गया, तब जाकर दोनों छात्र बाहर आ सके। वहीं छात्रों ने आरोप लगाया है कि सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें: हाथरस सत्संग हादसे से जुड़ी बड़ी खबर: सपा ने मृतकों के परिजनों को दिए 1-1 लाख के चेक, 123 लोगों की हुई थी मौत

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m