लखनऊ। लड्डू गोपाल की नटखट शरारतों से हर कोई वाकिफ है। एक बार उन्होंने अपने पालने में बैठे-बैठे अपनी मां की आंखों से काजल चुरा लिया था, जिससे मां को बहुत हंसी आई थी। ऐसी ही नटखट शरारतों के चलते लखनऊ की एक मां ने लड्डू गोपाल को स्कूल में दाखिला दिलाने का फैसला किया है।

हमीरपुर जिले की रहने वाली गुड़िया मां, जो अब लखनऊ के चिनहट स्थित ड्रीम गार्डन के अशरफ विहार में रहती हैं, ने अपने लड्डू गोपाल को कृतिस किड्स वर्ल्ड स्कूल में नर्सरी कक्षा में दाखिला दिलाया है। मां गुड़िया की कोई संतान नहीं है, और उन्होंने लड्डू गोपाल को अपने जीवन का सहारा बनाया है।

गुड़िया मां ने लड्डू गोपाल की देखरेख के लिए आरती उर्फ पूजा को केयरटेकर के रूप में नियुक्त किया है। उन्होंने लड्डू गोपाल के लिए फूलों से सजे पालने, स्कूल बैग, टिफिन, कॉपी, किताबें, और पानी की बोतल सहित सभी आवश्यक सामान खरीदा है।

स्कूल में लड्डू गोपाल का स्वागत

स्कूल में दाखिला होने के बाद, मां गुड़िया ने बड़े ही प्यार से लड्डू गोपाल को फूलों से सजे पालने में बिठाकर स्कूल भेजा। स्कूल पहुंचने के बाद लड्डू गोपाल बच्चों के साथ खेलते हुए दिखाई दिए। बच्चों ने भी लड्डू गोपाल को बड़े ही उत्साह के साथ अपनाया और उनके साथ खेलने लगे।

माता-पिता और समाज की प्रतिक्रिया

लड्डू गोपाल के प्रति मां गुड़िया के इस अनोखे प्रेम ने लोगों को हैरान भी किया और खुश भी। इस अनोखी पहल को देखकर लोग काफी प्रभावित हुए और सोशल मीडिया पर इसे खूब सराहा जा रहा है। गुड़िया मां की यह पहल दर्शाती है कि प्रेम की कोई सीमा नहीं होती और अपने बच्चों के प्रति मां का प्रेम किसी भी रूप में प्रकट हो सकता है।