Lucknow Lok Sabha Election. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को नवाबों के शहर कहा जाता है. इस लोकसभा सीट पर 1991 से भाजपा का लगातार कब्जा है. भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लखनऊ सीट से उम्मीदवार बनाया है. वहीं सपा ने रविदास मेहरोत्रा को मैदान पर उतारा है. वहीं बसपा ने लखनऊ से सरकार अली को प्रत्याशी बनाया है.
बता दें कि लखनऊ सीट पर 1991 से भाजपा का गढ़ रही है, जब अटल बिहारी वाजपेयी ने यहां से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. 1991 के बाद से बीजेपी लखनऊ में एक भी लोकसभा चुनाव नहीं हारी है. अटल बिहारी वाजपेई ने लगातार पांच बार लखनऊ सीट से जीत हासिल की. उनके बाद 2009 के आम चुनाव में बीजेपी के लालजी टंडन लखनऊ से सांसद चुने गए. 2014 में बीजेपी ने लखनऊ से राजनाथ सिंह को मैदान में उतारा, जो तब से मैदान में हैं.
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election : नामांकन दाखिल होने के बाद श्याम रंगीला ने जाहिर की खुशी, कहा- लड़ेंगे पूरे दम से…
2019 में, राजनाथ सिंह ने सपा की पूनम सिन्हा को 347,302 वोटों के अंतर से हराया. 2014 में राजनाथ सिंह ने कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी को 2,72,749 वोटों के अंतर से हराया था. अब इस बार 2024 में राजनाथ सिंह को सपा के रविदास मेहरोत्रा कड़ी टक्कर देंगे. रविदास मल्होत्रा सपा के जमीनी नेता हैं और निर्वाचन क्षेत्र और यहां के लोगों से परिचित हैं. बताया जा रहा है कि सपा को कांग्रेस गठबंधन का फायदा मिल सकता है. लखनऊ में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा. नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक