विक्रम मिश्र, लखनऊ. विक्रमादित्य मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास के पास शख्स ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. बाराबंकी जिले के फतेहपुर क्षेत्र स्थित उजरबारा निवासी 30 युवक ने पुलिस कार्रवाई द्वारा एक मुकदमे में आरोपी को गिरफ्तारी न होने से आहत होकर उसने ये कदम उठाया. व्यक्ति ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली. उसे धू-धू जलता देख वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ गए और आनन-फानन में इसकी सूचना गौतमपल्ली पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस घायल को सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
बाराबंकी जिले के फतेहपुर क्षेत्र स्थित उजरबारा गांव निवासी 30 वर्षीय शिवम कुमार वर्मा सोमवार सुबह मुख्यमंत्री आवास के सामने पहुंचा. यहां उसने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली. उसकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना गौतमपल्ली पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे. बंदरिया बाग चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक आदित्य सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें : टीचर का टॉर्चर: हैवान शिक्षक ने 10 वर्षीय छात्र को बेरहमी से पीटा, फिर…
शिवम कुमार वर्मा का आरोप है कि एक शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने की बजाए उसे बचाने में लगी हुई है. वहीं ये भी बताया जा रहा है मामले की विवेचना कर रहे विवेचक ने अदालत में आरोपपत्र दाखिल कर दिया है. शिवम कुमार वर्मा ने फतेहपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है कि आरोपी उसे बार-बार धमकी दे रहा है और इसकी शिकायत करने के बावजूद भी फतेहपुर पुलिस कुछ नहीं सुनवाई कर रही है. लिहाजा पुलिस की लचर कार्यशैली से आहत होकर सोमवार को शिवम ने यह खौफनाक कदम उठा लिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें