लखनऊ। लखनऊ पुलिस को सामूहिक हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद बदरुद्दीन के फिरोजाबाद में दिखने की सूचना मिली थी। ट्रांस यमुना थाने क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने इसकी जानकारी दी थी। जिसके बाद पुलिस फिरोजाबाद रवाना हुई और तुलसी होटल के पास पहुंची। इस दौरान पुलिस ने तुलसी होटल, टूंडला रेलवे स्टेशन और उसके आस-पास के सारे सीसीटीवी कैमरे खंगाले लेकिन आरोपी का पता नहीं चल पाया। तीन दिनों तक पुलिस आरोपी की तलाश में इधर-उधर भटकती रही और रविवार दोपहर वापस लौट आई।
READ MORE : Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में प्रकाश और भव्यता का अद्भुत संगम, सामने आई ऐसी तस्वीर देखकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
चार संदिग्धों को लिया हिरासत में
वहीं पुलिस की दूसरी टीम सामूहिक हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद बदरुद्दीन के आगरा स्थित घर गई थी। इस दौरान उन्होंने मोहम्मद असद के 2 पड़ोसियों समेत 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया। हत्याकांड के आरोपी असद ने अपने वीडियो के माध्यम से इन लोगों पर गंभीर आरोप लगाए थे। लखनऊ पुलिस ने अलीम, आफताब, पूरन और जितेंद्र को पूछताछ के लिए साथ लिया और 3 को एक गाड़ी में और 1 को दूसरी गाड़ी में राजधानी ले आई। घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मोहम्मद बदरुद्दीन को पकड़ नहीं पाई है और न ही हत्याकांड मामले में कोई बड़ा खुलासा किया।
शरणजीत होटल में पांच लोगों की हत्या
बता दें कि एक जनवरी को मोहम्मद बदरुद्दीन ने अपने बेटे असद के साथ मिलकर लखनऊ के शरणजीत होटल में अपनी पत्नी और चार बेटियों को मौत के घाट उतार दिया था घटना के बाद पुलिस ने बदरुद्दीन के बेटे असद को गिरफ्तार कर लिया लेकिन आरोपी बदरुद्दीन अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक