लखनऊ. पुलिस पर मोहित पांडे की थाने में मौत के मामले में एक और खुलासा हुआ है. अभी तक इस मामले में आरोपी पुलिस वालों पर कोई एक्शन नहीं हुआ है. किसी सीनियर पुलिस अधिकारी को एक नोटिस भी जारी नहीं हुआ है. मामले को रफा दफा करने का जी तोड़ प्रयास जारी है. वहीं इस मामले में मृतक के दोस्त राहुल सिंह ने भी बड़ा आरोप लगाया है.

वहीं परिजनों का दावा है कि आरोपी आदेश और उसका चाचा गोंडा से भाजपा विधायक अजय सिंह का करीबी है. आदेश सिंह का चाचा भाजपा विधायक अजय सिंह के लिए ठेकेदारी करता है. आदेश सिंह से 600 रुपये को लेकर मारपीट का मामला चौकी पर ही सुलझ गया था, लेकिन आदेश सिंह के चाचा ने ही फोन कराकर मोहित पांडे को थाने में बैठाया. रात 11 बजे से अगले दिन दोपहर 1 बजे तक मोहित पांडे को गैरकानूनी ढंग से उसी के इशारे पर थाने में रखा गया.

मोहित के घर पहुंचे डिप्टी सीएम

मोहित की मौत के मामले ने तुल पकड़ लिया है. लिहाजा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सोमवार को मोहित पांडे के घर पहुंचे. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि उच्च स्तर के अधिकारियों की भी लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई होगी. सरकार पीड़ित परिवार के साथ हरदम खड़ी है. दोषियों की गिरफ्तारी भी होगी और सस्पेंशन भी होगा. पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा.

इसे भी पढ़ें : मोहित के परिजनों से मिले सीएम योगी: 10 लाख की आर्थिक सहायता, एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा, सपा बोली- बच्चों को चॉकलेट देकर फुसला लिया ? क्या विधवा का पति वापिस कर सकते हैं ?

काश जान लेने वाले मुआवजे में जीवन भी दे सकते- अखिलेश

इधर अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखते हुए सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि काश जान लेने वाले मुआवजे में जीवन भी दे सकते. उन्होंने आगे लिखा कि दीवाली पर जिन्होंने किसी के घर का चिराग बुझाया है, उम्मीद है वो झूठ के दीये नहीं जलाएंगे. झूठी रोशनी से अपने शासनकाल का घोर काला अंधकार मिटाने की कोशिश नहीं करेंगे. जनता पूछ रही है, जिसकी हिरासत में मौत हुई है उस पर बुलडोजर चलेगा?

कानून का डर नहीं होगा तो ऐसी घटना कोई नहीं रोक पाएगा- संजय

वहीं आप नेता संजय सिंह ने इस मामले पर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में ऐसी एक घटना (Lucknow Custodial Death) नहीं हुई है. अगर लोगों में कानून व्यवस्था का डर नहीं होगा तो कोई भी ऐसी घटना को रोक नहीं पाएगा. इससे पहले भी एक दलित युवक को पीट-पीटकर मार दिया गया था. इसलिए सरकार को ऐसा संदेश जरूर देना चाहिए कि ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.