लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर निगम ने पालतू कुत्तों के लाइसेंस को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। मंगलवार को निगम की टीम ने इंदिरानगर सहित कई इलाकों में पालतू कुत्तों के लाइसेंस की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान बिना लाइसेंस कुत्ता टहलाने पर चार लोगों पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
कार्रवाई के दौरान मौके पर ही दो पालतू कुत्तों के नए लाइसेंस जारी किए गए, ताकि पालतू पशु मालिकों को नियमों का पालन करने में सुविधा मिले। वहीं, एंटी-रेबीज़ वैक्सीन अधूरी होने के कारण दो लोगों के लाइसेंस तत्काल जारी नहीं किए जा सके। निगम अधिकारियों ने उन्हें पहले वैक्सीन पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
अभियान में नगर निगम का डॉग कैचिंग स्क्वॉड, प्रवर्तन दल और पशु कल्याण विभाग की टीम भी शामिल रही। टीम ने लोगों को पालतू कुत्तों के लाइसेंस, टीकाकरण और सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक भी किया।
नगर निगम का कहना है कि शहर में पालतू कुत्तों से संबंधित शिकायतों को देखते हुए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। नियमों का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि सार्वजनिक सुरक्षा और स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

