लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के आरोपी मोहम्मद असद को मौके से गिरफ्तार किया और पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। अब तक लोग मोहम्मद असद को इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड मान रहे थे लेकिन इसके पीछे उसके पिता बदरूद्दीन का भी हाथ है। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
डीसीपी रवीना त्यागी ने किया खुलासा
डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया कि पिता का नाम बदरूद्दीन और बेटे का नाम मोहम्मद असद (24) है। मोहम्मद असद ने बताया कि 31 दिसंबर की रात अपनी मां आसमां, 4 बहन- आलिया (9), अक्सा (16), अल्शिया (19) और रहमीन (18) की हत्या की। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ कि तो अरशद ने वारदात में पिता के भी शामिल होने की बात कही। पुलिस ने मोहम्मद असद को गिरफ्तार कर लिया है। 30 दिसंबर दिन सोमवार को सभी 7 लोग आगरा से लखनऊ आए थे। राजधानी के चारबाग के पास नाका इलाके में होटल शरनजीत में कमरा लिया था।
READ MORE : BREAKING : हादसे का शिकार हुआ मंत्री संजय निषाद का काफिला, गाड़ी पलटी, ड्राइवर समेत 5 महिलाएं घायल
आरोपी ने बताई हत्या की वजह
आरोपी ने पूछताछ के दौरान हत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया। हालांकि, ऐसी कौन सी वजह थी। जिसके कारण पिता और पुत्र ने मिलकर अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। वहीं फरार आरोपी बदरूद्दीन की तलाश में पुलिस जुट गई है। बदरूद्दीन के पकड़े जाने के बाद इस केस जुड़े कई खुलासे होंगे।
पड़ोसियों से नहीं थी बातचीत
आरोपी मोहम्मद असद मूल रुप से बदायूं का रहने वाला था लेकिन आगरा के इस्लाम नगर टेडी बगिया में रहता था। लगभग 15 साल पहले वह अपने परिवार के साथ आगरा आया और पिता बदरूद्दीन के साथ कपड़े की फेरी लगाकर परिवार वालों का भरण पोषण करता था। अरशद अपने क्षेत्र में दिल्ली वाले के नाम से मशहूर था। बताया जा रहा है कि आरोपी आस-पास रहने वाले अपने पड़ोसियों से किसी प्रकार की बातचीत नहीं करता था।
पड़ोसी बोले- आए दिन घर में होती थी मारपीट
मोहम्मद असद के पड़ोसियों ने बताया कि उसके परिवार में आए दिन कलह और मारपीट होती थी। आए दिन हो रहे झगड़े के चलते अरशद की पत्नी घर छोड़कर चली गई थी। करीब 6 महीने पहले अरशद की शादी हुई थी। आठ से नौ दिन पहले घर पर ताला लगाकर वह अपने पूरे परिवार के साथ कहीं घूमने निकला था। जिसके बाद अब हमे हत्या की सूचना मिली।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें