लखनऊ. गुडंबा में फिर एक बार पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की सूचना है. एक दिन में दूसरी बार ब्लास्ट हुआ है. दोपहर में बेहटा गांव में धमाका हुआ था. अब दोबारा सामान हटाते समय फिर से विस्फोट हुआ है. मौके पर स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड मौजूद है. इस धमाके से पड़ोस के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.
बता दें कि गुडंबा के बेहटा गांव में अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. जहां जोरदार विस्फोट हुआ है. विस्फोट इतना भयानक था कि इलाका गूंज उठा. धमाके की आवाज सुनते ही लोगों के बीच अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई. अब तक घटना में 7 लोगों के जान जाने की जानकारी सामने आई है. कई अब भी मलबे में दबे हैं, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है. वहीं घटना को लेकर सीएम योगी ने दुख जताया है और अपनी संवेदना व्यक्त री है. साथ ही अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें : बारूद के ढेर पर राजधानी! हादसे खोल रहे पुलिस और फायर रिपोर्ट्स की कलई, वारदात के बाद टूटती है जिम्मेदारों की नींद
सुबह हुई घटना को लेकर अधिकारियों ने कहा था कि जांच के बाद विस्फोट होने की वजह सामने आ पाएगी. हालांकि, हादसा के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि ये घटना कैसे घटी. आखिर प्रशासन के नाक के नीचे पटाखा फैक्ट्री कैसे संचालित की जा रही थी? क्या किसी भी अधिकारी को इस बात की भनक नहीं थी और अगर थी तो कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
बताया जा रहा है कि बेहटा बाजार इलाके में रविवार सुबह एक घर में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट होने से कई लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. जिनमें फैक्ट्री संचालक आलम और उसकी पत्नी मुन्नी शामिल है. इसके अलावा नदीम, जैद, ईरम, हूरजहां सहित 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाका उस वक्त हुआ जब घर में पटाखे बनाने के लिए बारूद रखा जा रहा था. विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और आसपास के मकानों की दीवारें भी हिल गईं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें