UP News: उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक जैसे मामलों को रोकने के लिए यूपी की योगी सरकार मसौदा तैयार किया है. इसके जरिए योगी सरकार राज्य में पेपर लीक और साल्वर गैंग जैसी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाएगी अब इसका ऐलान खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कर दिया है.

10 साल की मिलेगी सजा

परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से हो इसलिए कानून बनाए जा रहे है. वहीं इस नए कानून के तहत आरोपियों को उम्रकैद की सजा और 10 करोड़ रुपए जुर्माने का प्रावधान है. आरोपी की संपत्ति कुर्क करने का भी नियम बनाया गया है. पेपर लीक मामले में आरोपियों को जल्दी सजा मिले, इसके लिए हर आरोपी का कोर्ट में अलग ट्रायल कराया जा रहा है. गुजरात और उत्तराखंड मे भी कानून में संशोधन करके सख्त बनाया गया है.

गैंगस्टर एक्ट लगा तो चलेगा बुलडोजर

बता दें कि यूपी में 7 साल में 8 भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हुए जिसमें UPSSSC, PET, RO/ARO, और UPTET के पेपर भी लीक हुए. वहीं हाल ही मे नीट की परीक्षा में भी दिक्कतें देखने को मिली. गौरतलब है कि पूर्व में RO/ARO और पुलिस की परीक्षा लीक होने पर बच्चों ने जमकर प्रदर्शन किया था. सड़कों पर उतकर इंसाफ की मांग भी की. वहीं इस पूरे मामले में अब यूपी सीएम ने ऐलान किया है कि पेपर लीक करने वाले दोषियों पर बुलडोजर चलेगा वहीं उम्रकैद और 10 करोड़ जुर्माने प्रावधान भी रखा गया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक