विक्रम मिश्र, लखनऊ. सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में शनिवार देर रात गैंगरेप और हत्या के आरोपी बदमाश अनुज रावत का पुलिस ने एनकाउंटर किया. ये मुठभेड़ किसान पथ के किनारे हुई, जिसमें अनुज रावत के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. उसका साथी देशराज रावत मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने कुछ दिन पहले महिला से गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर शव को ट्रेन से कटकर हादसा दिखाने के लिए ट्रैक पर फेंक दिया था. घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में थी. शनिवार देर रात पुलिस ने उसे घेर लिया.
इसे भी पढ़ें : बृजेश राठौर के साथ अन्याय हुआ… संविदा कर्मी के मौत पर दुख जताते हुए अखिलेश यादव ने परिवार से की मुलाकात, सरकार को घेरते हुए कह दी बड़ी बात
बचने के लिए आरोपी ने भागने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने उसे दौड़ाकर गोली मारी. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें