उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला अब शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में शनिवार देर रात ठाकुरगंज पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत बरी बरौनी गांव के पास एक हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली मार उसे गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस गिरफ्त में आए हिस्ट्रीशीटर ने एक महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार जुटी थी.
डीसीपी पश्चिम डॉ. दुर्गेश कुमार के मुताबिक, शुक्रवार को ठाकुरगंज थाना अंतर्गत एक महिला से छिनैती के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध आरोपी की पहचान की तफ्तीश की जा रही थी.
शनिवार शाम करीब 8:30 बजे पुलिस कर्मियों को बरी बरौना गांव के पास एक संदिग्ध व्यक्ति स्कूटी से आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने रोकने का इशारा किया तो वह स्कूटी मोड़कर भागने का प्रयास किया. वहीं जब पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो बदमाश ने फायर कर दिया.
पुलिस की टीम ने दबोचा
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. जिसे पुलिस टीम ने दबोच लिया. आरोपी की पहचान बब्लू उर्फ कलीम के रूप में हुई है. बब्लू के खिलाफ लूट, हत्या समेत अन्य धाराओं में करीब 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश इन्दिरानगर का हिस्ट्रीशीटर है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक