लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना पर सियासत जारी है। राजधानी लखनऊ में अब पोस्टर वार शुरू हो गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आरोपियों की डीएनए टेस्ट कराने की मांग के विरोध में पोस्टर लगाया गया है। जिस पर लिखा है ‘लड़के हैं गलती हो जाती है’. मुईद है गलती हो जाती है ?

अयोध्या में नाबालिग से गैंगरेप मामले में आरोपियों और पीड़ित परिवार का डीएनए और नार्को टेस्ट कराने की मांग को लेकर लखनऊ में अखिलेश यादव के खिलाफ पोस्टर्स लगे हैं। यह पोस्टर राजधानी के 1090 चौराहे पर बीजेपी अवध क्षेत्र की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ. श्वेता सिंह ने लगवाया है। जिसमें लिखा हुआ है ‘लड़के हैं गलती हो जाती है’, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव DNA टेस्ट की बात कर क्या साबित करना चाहते हैं ? मुईद है गलती हो जाती है ?

दरअसल, अयोध्या गैंगरेप का आरोप मुईद खान पर लगा है। मुईद अयोध्या में सपा का नेता है। ऐसे में अब पोस्टर के जरिए पार्टी के पुराने बयान को याद दिलाया जा रहा है। इस मामले में अखिलेश यादव ने डीएनए टेस्ट की मांग की है। उन्होंने कहा था कि जिन पर भी आरोप लगा है, उनका DNA टेस्ट कर इंसाफ का रास्ता निकाला जाए। अखिलेश के इस मांग के बाद फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद ने भी आरोपी की डीएनए टेस्ट कराने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि आरोपी से उनका कोई लेना-देना नहीं है।