मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ लखनऊ में PTC इंडस्ट्रीज का भ्रमण कर Titanium & Superalloys Materials प्लांट के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने रक्षा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो संकल्प 11 वर्ष पूर्व लिया था, आज वह रक्षा मंत्री के नेतृत्व में फलीभूत होता हुआ दिखाई दे रहा है. सीएम योगी ने PTC इंडस्ट्रीज को हृदय से बधाई और सभी को ‘पंच-दिवसीय’ दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज से लगभग 8-10 साल पहले यह सोचा भी नहीं जा सकता था कि उत्तर प्रदेश इस तरह के Industrial Revolution को लीड करेगा. इसके लिए सारी सुविधाएं, सारा माहौल बनाने में हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो भूमिका निभाई है, उसके लिए मैं उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा करता हूं.

इसे भी पढ़ें : यमुनापार में ट्रैक का काम शुरू, आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक दौड़ेगी मेट्रो, कुल 14 स्टेशन बनेंगे, 2027 तक पूरा होगा काम

राजनाथ ने आगे कहा कि मैंने देखा है योगी आदित्यनाथ के अंदर विकास की एक नई सोच भी है और विकास करने के प्रति मन में एक तड़पन जो चाहिए, अकुलाहट भी चाहिए, वो भी योगी जी के अंदर हमको देखने को मिलती है.