विक्रम मिश्र, लखनऊ. मां दर्द सह कर बेटी को जन्म दिया. गोद में सुलाया तो पिता कंधे पर बैठाकर दुलार दिया, लेकिन चंद रुपयों ने उन्हें हैवान बना दिया. ऐसा ही एक मामला ठाकुरगंज क्षेत्र का सामने आया, जहां एक किशोरी अपने ही घर में कष्ट झेल रही 19 वर्षीय किशोरी भागकर ठाकुरगंज थाने की दहलीज पर कदम रख पुलिस से आप बीती बताई तो थोड़ी देर के लिए पुलिसकर्मी भी सन्न रह गए.

पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके माता-पिता ने उसे एक आदमी के हाथों बेचने के लिए दस लाख रुपए में सौदा किया है. यही नहीं आरोप है कि उसे देह व्यापार के धंधे में भी धकेलने की कोशिश की जा रही थी. विरोध करने पर उसके माता-पिता उसकी पीट-पीटकर जख्मी कर दिया. पुलिस पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें : ऐसी क्या मजबूरी थी? युवक ने पेट्रोल डालकर खुद को लगाई आग, फिर…

बताया जा रहा है कि ठाकुरगंज क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी पिछले कुछ दिनों से अपने ही घर में तमाम तरह की तकलीफों का सामना कर रही थी, लेकिन हद तो तब पार हो गई, जब उसकी मां और पिता मिलकर चंद रुपयों के खातिर उसका एक आदमी के साथ बेचने का सौदा कर डाला. इसकी भनक लगते ही नाबालिग बेटी किसी तरह वह उस दरिंदे माता-पिता के चंगुल से भाग निकली और थाने पहुंची. बेबस बेटी पुलिस को आप बीती सुनाई तो आम आदमी तो पुलिस के भी रोंगटे खड़े हो गए. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है.