![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि योगी को योगी नहीं कहा जा सकता, अगर वे लोकतंत्र और संविधान पर भरोसा नहीं करते है। उन्होंने एक बार फिर अयोध्या गैंगरेप मामले में डीएनए टेस्ट की मांग की है। साथ ही हाथरस सत्संग हादसा और गोमतीनगर मामले में भी सरकार को घेरा है।
सपा अध्यक्ष व लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सोच मुसलमानों के प्रति अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है। बीजेपी चुनाव से पहले षड्यंत्र शुरू करना चाहती है। उनका पहले दिन से ही यही उद्देश्य है कि समाजवादियों को कैसे बदनाम किया जाएगा। मुसलमानों के प्रति भाजपा की सोच अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है।
ये भी पढ़ें: Ayodhya Gangrape Case: अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद का बड़ा बयान, दोषियों को फांसी देने की मांग
उन्होंने आगे कहा कि योगी को योगी नहीं कहा जा सकता, अगर वे संविधान पर विश्वास नहीं करते। अयोध्या गैंगरेप मामले में एक बार फिर डीएनए टेस्ट की मांग की है। वहीं अखिलेश ने कहा कि मैं 3 मामलों का जिक्र करना चाहता हूं। पहला हाथरस का है, जहां भोले बाबा के सतसंग की अनुमति देने के लिए भाजपा विधायक और नेताओं ने पत्र लिखा था, लेकिन प्रशासन सही से इंतजाम नहीं कर पाया। इस वजह से बड़ीं संख्या में लोगों की जान चली गई।
ये भी पढ़ें: मुईद है गलती हो जाती है ? अयोध्या गैंगरेप मामले में पोस्टर वॉर, बीजेपी ने अखिलेश यादव से पूछ लिया ये सवाल…
BJP कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
अखिलेश यादव ने कहा कि दूसरा मामला लखनऊ के गोमती नगर का है। जहां पुलिस ने पूरी लिस्ट दी थी, लेकिन सीएम और भाजपा की सरकार चाहती है कि पुलिस बीजेपी की कार्यकर्ता बन जाए। जब पुलिस ने सभी नामों की लिस्ट दी तो सीएम ने सिर्फ यादवों और मुसलमानों का नाम क्यों लिया ? जिस यादव का नाम लिया गया सुनने में आ रहा है कि वो कैमरे की फुटेज में नहीं था। वो चाय पीने गए थे और पुलिस को एक यादव मिला, इसलिए उन्हें जेल भेज दिया गया। अखिलेश यादव ने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि ऐसे लोग जो कानून का उल्लंघन कर रहे हैं और भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं, जब भी (सपा) सरकार आएगी, ऐसे अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि तीसरा उदाहरण अयोध्या का है। ये इनका (यूपी सरकार का) संशोधित कानून 2023 है, जिसमें कहा गया है कि अगर किसी को 7 साल से ज्यादा की सजा का प्रावधान है तो डीएनए टेस्ट कराया जाना चाहिए तो इस मांग में गलत क्या है और उनके परिवार वाले भी कह रहे हैं और पुलिस सच्चाई जानती है, चाहे वो कितना भी कुछ कर लें, जनता को उनसे कोई उम्मीद नहीं है।
डिप्टी सीएम पर भी बोला हमला
अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए कहा कि एक स्टूल के नेता हैं, वो बहुत किट-किट कर रहे हैं। मुझे लगता है उनका ऑफर खत्म करना पड़ेगा। सुनने में आ रहा है कि जो स्टूल किट मंत्री हैं वो उधार पर बैठे हुए हैं, उन्हें हुकुम मिलता है, कभी इधर-कभी उधर, कम से कम उन्हें जातीय जनगणना की बात करनी चाहिए जो आरक्षण खत्म हो रहा है उसके बारे में बात करनी चाहिए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक