लखनऊ में कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. कोरोना के मद्देनजर अब शहर के मॉल, रेस्टोरेंट, फूड कोर्ट या किसी भी दुकान में भीड़ दिखाई देती है तो चालान किया जाएगा.
लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के मामलों को ध्यान में रखते हुए अधिकारी अलर्ट हो गए हैं. शहर में कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. कोरोना के मद्देनजर अब शहर के मॉल, रेस्टोरेंट, फूड कोर्ट या किसी भी दुकान में भीड़ दिखाई देती है तो चालान किया जाएगा. सोमवार को ग्राम विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान अपर मुख्य सचिव ने निर्देश देते हुए कहा कि शहर में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए.
लखनऊ नें कोरोना के मामलों को कम करने के लिए नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम बनाई गई हैं. जो दुकानों, मॉल, रेस्टोरेंट आदि की वीडियोग्राफी कर एक्शन लेगी. साथ ही अपने अपने क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड प्रोटोकाल का पालन न करने वालों का चालान करेंगी.
बैठक के दौरान डीएम अभिषेक प्रकाश ने नगर निगम को निर्देश दिए कि सभी कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग लगाएं. शहर में इस समय 200 के करीब कंटेनमेंट जोन हैं. होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीज बाहर न घूमें. बैठक में कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग व टेस्टिंग की भी समीक्षा की गई.