लखनऊ. आईजी पीएसी को डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश की गई. महानगर थाने में बीते गुरुवार को इस मामले में केस दर्ज कराया गया है. बताया जा रहा है कि आईजी पीएसी किरीट राठौर को आतंकवादियों से बातचीत करने का आरोप लगाते हुए उन्हें डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश की गई है.
साइबर जालसाज कितने मनबढ़ है इसका अंदाजा ठगी के प्रयास की ताजा घटना से लगाया जा सकता है. साइबर ठग ने खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बता कर आईजी पीएसी को डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास किया. आईजी पीएसी के मुताबिक गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे उनके सीयूजी नंबर पर अनजान नंबर से कॉल आया था. फोन करने वाले ने उनसे पूछा कि क्या आप भोलानाथ बोल रहे हो? उनके मना करने पर कॉलर ने अपना परिचय जम्मू कश्मीर में पहलगांव पुलिस स्टेशन में तैनात इंस्पेक्टर रणजीत कुमार बताया. आईजी पीएसी ने कहा कि ठग ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि तुम्हारे सीयूजी नंबर से आतंकवादियों से बात की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : ‘तीन सिपाहियों का लव ट्रायंगल’ : कमरे में प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में मिली महिला कांस्टेबल, दृश्य देख आपा खो बैठा पति, जमकर कटा बवाल
हालांकि, आईजी सतर्क हो गए. उन्होंने जैसे ही ठग को अपना परिचय दिया वह उनसे अभद्रता करने लगा और कॉल काट दी. आईजी ने आशंका जताई कि आरोपी ने पहले भी कई लोगाें को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे वसूली की होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें