लखनऊ. राजधानी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास बनी 15 ऊंची इमारतों की ऊपरी मंजिलें तोड़ी जाएंगी. इसके पीछे सुरक्षा कारण माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये इमारतें हवाई जहाजों की उड़ान और लैंडिंग के दौरान खतरा पैदा कर रही हैं.
एयरपोर्ट, लखनऊ विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने सर्वे कर इन इमारतों को चिह्नित किया है और डीजीसीए मानकों के उल्लंघन के चलते कार्रवाई का आदेश दिया है. एयरपोर्ट के 100 मीटर के दायरे में निर्माण पूरी तरह प्रतिबंधित है. जबकि 200 से 300 मीटर के दायरे में भी सीमित मंजिलों की इजाजत दी गई थी. इन नियमों के बावजूद उनकी अनदेखी कर अवैध निर्माण कर लिया गया. अहमदाबाद विमान हादसे के बाद प्रशासन ने फिर से सर्वे कराया और अब इन इमारतों की ऊपरी मंजिलें गिराने की प्रक्रिया शुरू होगी.
इसे भी पढ़ें : बाल-बाल बची सैकड़ों जिंदगियां : नाला सफाई के दौरान टूटी गैस पाइप, मरम्मत करना छोड़ मौके से भागे निगम कर्मचारी, चार घंटे बाद दुरुस्त हुई लाइन
सर्वे के दौरान भवन मालिकों को नोटिस भी जारी कर किया गया था. लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. अब अहमदाबाद विमान हादसे के बाद फिर से एलडीए, जिला औऱ एयरपोर्ट प्रशासन की टीम ने सर्वे कराया. टीम ने अमौसी एयरपोर्ट के पास 15 ऊंची इमारतों को हवाई सुरक्षा के लिए खतरा माना है, जिस पर डीजीसीए मानकों के उल्लंघन पर एलडीए और जिला प्रशासन ने इनकी ऊपरी मंजिलें गिराने का आदेश दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक