लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बादल और तेज हवा चलने से दो दिनों तक उमस से राहत मिलने की उम्मीद। मौसम विभाग के मुताबिक, आज कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। आज पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ वर्षा हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और इससे सटे दक्षिणी उत्तर प्रदेश पर बना गहरा दबाव पिछले 6 घंटों के दौरान 22 किमी प्रति घंटे की गति से लगभग पश्चिम की ओर बढ़ गया। आज सोमवार को महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बारिश होने की उम्मीद है।

वहीं 6 अगस्त तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, संत कबीरनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और आसपास के इलाकों में भारी बरसात होने की संभावना है। 7 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की बात कही जा रही है। इस दिन भी दोनों हिस्सों में कही कही पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।