लखनऊ: जिले में मंगलवार को दिन में सुबह करीब 10 बजे तक तेज बारिश होती रही। इसके पहले सोमवार को पूरे प्रदेश में बारिश हुई। साथ ही कई जिलों में ओले भी गिरे। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक, अगले दिन भी प्रदेश में छिट-पुट बारिश के आसार बने रहेंगे।

बता दें कि आज जिले में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहे पर रह-रह कर धूप निकलती रही। वहीं, अयोध्या जिले की हनुमतनगर कोतवाली क्षेत्र के आचारी सगरा के पास सोमवार की शाम आए आंधी तूफान में पेड़ की डाल गिरने से एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए स्थानीय लोग मंडलीय चिकित्सालय दर्शन नगर ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: डाक विभाग का अनोखा पहल! डोर-टू-डोर माध्यम से सुकन्या समृद्धि अकाउंट

आंधी से एक घायल

अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव निवासी दयाशंकर तिवारी (54) पुत्र देवनारायण तिवारी शहर में एक प्राइवेट नौकरी करते थे। सोमवार की शाम वह साइकिल से अपने घर आ रहे थे। इस दौरान तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी। वह 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर आरपी पैलेस के पास पहुंचे ही थे की एक गूलर के पेड़ की डाल उनके सिर के ऊपर गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।