लखनऊ. मुख्यमंत्री आवास के पास मंगलवार को एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने युवक को ऐसा करने से रोका और उसे हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि युवक की पहचान औरैया के संतोषी बाजार के शैलेंद्र यादव (32 वर्ष) के रूप में हुई है. जो कि नोएडा में नौकरी करता है.
पुलिस पूछताछ में मामला संपत्ति विवाद का निकलकर सामने आया है. शैलेंद्र नोएडा से मंगलवार सुबह लखनऊ पहुंचा था. वह प्रॉपर्टी विवाद को लेकर परेशान था. उसने पुलिस को बताया कि नानी रामप्यारी (अकबरपुर, कानपुर देहात) ने दो बीघा जमीन और मकान शैलेंद्र, भाई अजय सिंह और बहन माया देवी के पक्ष में वसीयत की थी. जिसे नानी के पड़ोस में रहने वाले अमर सिंह और लालू ने बलपूर्वक जमीन पर कब्जा कर लिया.
इसे भी पढ़ें : PPS से IPS बने अफसरों का नोटिफिकेशन जारी, 20 अफसरों का हुआ प्रमोशन
शैलेंद्र का आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. शिकायत पर सुनवाई नहीं होने से परेशान होकर उसने ये कदम उठाया. पुलिस के मुताबिक शैलेंद्र ने मंगलवार सुबह 11:30 बजे उसने आत्महत्या की कोशिश की थी. मामले में कार्रवाई जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें