दिग्गज सिंगर लकी अली (Lucky Ali) ने अपना पहला एल्बम सुन्नो (Sunoh) 1996 में रिलीज किया, जब इंडीपॉप अपने चरम पर था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में साल 2000 में आई फिल्म कहो ना… प्यार है (Kaho Naa… Pyaar Hai) के ना तुम जानो ना हम (Na Tum Jano Na Hum) गाने से अपना प्लेबैक डेब्यू किया था. ये गाना सुपरहिट हुआ था. वहीं, उन्होंने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से दूरी क्यों बना ली थी.

बॉलीवुड छोड़ने की वजह

बता दें कि लकी अली (Lucky Ali) ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने पर बात करते हुए कहा था कि इस जगह में बदतमीजी बहुत है. आजकल बनने वाली फिल्मों में न तो कोई प्रेरणा है और न ही उनसे कुछ सीखा जा सकता है. उन्हें लगता था कि फिल्मों के जरिए वायलेंस, इम्पेशन्स और लालच को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो समाज को गलत दिशा में ले जाता है. यही वजह थी कि उन्होंने लंबे समय तक बॉलीवुड फिल्मों में गाना छोड़ दिया.

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

महमूद अली के बेटे हैं लकी अली

19 सितंबर 1958 को मुंबई में जन्में लकी अली (Lucky Ali) मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता महमूद अली के बेटे हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई कई स्कूलों से की, जिनमें बेंगलुरु का बोर्डिंग स्कूल और बाद में ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में भी पढ़ाई शामिल रही. उन्होंने कम उम्र से ही संगीत और ट्रेवल की ओर ट्रेंड दिखाया.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

दिग्गज सिंगर लकी अली (Lucky Ali) ने लगभग एक दशक बाद 2024 में दो और दो प्यार फिल्म के गाने तू है कहां से बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगिंग में वापसी किया है. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी अपने वीडियो और गानों से ऐक्टिव रहते हैं. उनकी जिंदगी हमेशा से अलग और सिंपलीसिटी रही है. उन्होंने करियर में कभी समझौता नहीं किया और अपनी आवाज से आज भी लोगों के दिलों में खास जगह बनाए हुए हैं.