शब्बीर अहमद, भोपाल। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने लोकसभा चुनाव के संबंध में प्रेस वार्ता की। कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि भोपाल के मतदान बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन ने कई कदम उठाए हैं। पहला वोट डालने वाले वोटर्स को किया जाएगा सम्मानित। हर बूथ में 3 घंटों में लकी ड्रॉ निकला जाएगा। मतदान करने वालों के लिए लकी ड्रॉ के जरिए बंपर इनाम की व्यवस्था की गई है।
मतदान करने वालों को भोपाल के कई होटल में डिस्काउंट दिया जाएगा। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गर्मी से बचने के लिए भी मतदान केंद्रों पर सुविधा100 से ज्यादा पिंक बूथ बनाये गए रहेगी। छांव के लिए टेंट सहित पानी, ORS का घोल की सुविधा की जा रही है। सामाजिक संस्थाओं से अपील की गई है कि मतदान के दिन केंद्रों पर नींबू पानी, आम का पन्ना की भी व्यवस्था करें।
100 से ज्यादा पिंक बूथ बनाये गए
मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग मतदाताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। मतदान केंद्रों में CCTV कैमरों से निगरानी की जाएगी। महिलाओं के लिए पूरी व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ न हो। 100 से ज्यादा पिंक बूथ बनाये गए हैं। 100 से ज्यादा आदर्श केंद्र बनाए गए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक