लुधियाना। ताजपुर रोड स्थित सेंट्रल जेल में कैदियों ने पुलिस पर हमला कर जेल सुपरिटेंडेंट को घायल कर दिया। वारदात मंगलवार देर रात की है। हवालातियों और कैदियों को बैरक में भेजा जा रहा था। इसी दौरान सुपरिंटेंडेंट रूटीन चेकिंग के लिए जेल के अंदर पहुंचे, तो कैदियों ने एक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। सूचना मिलते ही जेल सुपरिंटेंडेंट कुलवंत सिद्धू मौके पर पहुंचे और हालात शांत करने की कोशिश की। इसी दौरान कैदियों ने जेल सुपरिंटेंडेंट के सिर पर ईंट मार दी।
इससे उन्हें गंभीर चोटें आई। घटना के बाद जेल के बाहर माहौल तनावपूर्ण हो गया। जेल परिसर के अंदर से करीब 20 मिनट तक सायरन की आवाजें सुनाई देती रहीं। करीब 13 थानों व पुलिस चौकियों की टीमें पहुंचीं। फिर घायलों को निजी अस्पताल में पहुंचाया।
नशा नहीं पहुंच रहा था कैदियों तक, इसलिए हमला किया ?
विभागीय सूत्रों के अनुसार ये हमला कोई लड़ाई छुड़ाते समय नहीं बल्कि पूरी योजना बनाकर किया गया है। दरअसल, सुपरिंटेंडेंट कुलवंत सिंह तीन महीने पहले ही जेल में तैनात किए गए हैं और तीन महीनों के कार्यालय में ही 60 के करीब मोबाइल फोन, 89 जदें की पूड़ियां, 1090 नशीली गोलियों चेकिंग के दौरान हवालातियों और कैदियों के बैरक से चेकिंग के दौरान बरामद कर चुके हैं। इसके साथ ही कुलवंत सिंह की ड्यूटी के दौरान ही एक पुलिस कर्मियों को नवंबर महीने में जेल में नशे की सप्लाई के मामले में पकड़कर केस दर्ज किया था।

जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने जेल अधिकारियों से पूरी स्थिति की रिपोर्ट तलब की है। वहीं, पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा समेत वरिष्ठ अधिकारी जेल पहुंचे और हालात पर नजर रखी।
उधर, जेल से रिहा होकर बाहर आए एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक बैरेक के करीब 200 से 250 कैदियों ने पुलिसवालों पर हमला किया है। उसकी मंगलवार को ही जमानत हुई है।
- अमित शाह से मिले यूपी BJP के नए अध्यक्ष, आगामी चुनावों पर की चर्चा, 30 मिनट तक हुई बातचीत
- सीतामढ़ी रेड लाइट एरिया में बड़ी कार्रवाई, चार नाबालिग मुक्त, दो महिला दलाल गिरफ्तार
- ‘कोई भाई अपनी बहन को बताकर हर काम नहीं करता…’, गांजा तस्करी में गिरफ्तारी पर बोली मंत्री प्रतिमा बागरी, गलत काम करने वालों पर कार्रवाई की कही बात
- धान खरीदी में अव्यवस्था से नाराज किसानों ने किया चक्काजाम, स्टेट हाईवे पर आवागमन बाधित, मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
- BMC Election पर महायुती का बड़ा ऐलान; महापौर को लेकर ‘मराठी मानुष’ पर खेला दांव, 150+ सीटें जीतने का किया दावा



