लुधियाना। रविवार को लुधियाना ने उच्चतम कोरोना टीकाकरण (corona vaccination in ludhiana) हासिल किया. 1 लाख 31 हजार 993 खुराक देकर जिले ने ये उपलब्धि हासिल की. उपायुक्त वरिंदर कुमार शर्मा ने उच्चतम एक दिवसीय टीकाकरण रिकॉर्ड करने में स्वास्थ्य कर्मियों के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह घातक कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत करेगा.

लोगों के समर्थन का जताया आभार

उन्होंने कहा कि कोविड -19 वैक्सीन की 1.31 लाख से अधिक खुराक देने का मील का पत्थर लुधियाना के लोगों के समर्थन के बिना संभव नहीं था. लोगों ने टीकाकरण अभियान में पूरे दिल से हिस्सा लिया, जो अब तक 22 लाख 54 हजार 619 लोगों को कवर कर चुका है. बता दें कि कोरोना टीकाकरण 16 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था.

बच्चों के बुखार को लेकर हाहाकार, दिल्ली भी अलर्ट

वरिंदर कुमार शर्मा ने लुधियाना में डोरस्टेप टीकाकरण अभियान शुरू करने के लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री भारत भूषण आशु और उनकी पत्नी नगर पार्षद ममता आशु और अन्य जनप्रतिनिधियों को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि लुधियाना में बड़े पैमाने पर टीकाकरण किया जा रहा है और प्रशासन कोविड -19 के खिलाफ सुरक्षा प्रणाली को और बढ़ावा देने के लिए एक्शन मोड में है.

दिल्ली में अब मजदूरों के घर-घर जाकर लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन, योजना शुरू

कोरोना को बताया अदृश्य दुश्मन

उपायुक्त वरिंदर कुमार शर्मा ने कहा कि टीकाकरण इस अदृश्य दुश्मन के खिलाफ सबसे प्रभावी हथियार है और अब ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसका मुकाबला करने के लिए आगे आएं. उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में टीकाकरण के लिए आगे आने की अपील की और युवाओं और उनके माता-पिता को इसके लिए प्रोत्साहित किया.

कोरोना ने देश में पसारे पैर

बता दें कि एक बार फिर से देश में कोरोना वायरस ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. फिलहाल कोरोना के एक्टिव मामलों में भारत दुनिया में 7वें स्थान पर है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में 38 हजार 948 नए मरीज सामने आए हैं और 219 लोगों की जान चली गई है. 43 हजार 903 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

Ravi Shastri Tests Positive for COVID-19, Isolated with Other Staff Members

पिछले हफ्ते लगातार कोरोना के केस 40 हजार के पार रहे. शनिवार को 42 हजार 766 केस सामने आए थे. इंडिया में कोरोना के कुल मामले 3 करोड़ 30 लाख 27 हजार हैं. कुल मृतकों की संखा 4 लाख 40 हजार 752 है. वहीं 3 करोड़ 21 लाख 81 हजार मरीज ठीक हुए हैं. फिलहाल देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 4 लाख 4 हजार 874 है. फिलहाल इनका इलाज चल रहा है.