लुधियाना : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने वीरवार को लुधियाना महिला सेल की सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) निर्दोष कौर और उनके रीडर बेअंत सिंह को 30,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई बठिंडा जिले के गांव गौधा निवासी प्रितपाल कुमार की शिकायत पर की गई है.
शिकायतकर्ता ने विजिलेंस में बयान दिया कि पांच साल पहले उसके मामा अश्वनी कुमार की लुधियाना की एक लड़की से शादी हुई थी. शादी के बाद उनके संबंध बिगड़ गए और उसकी पत्नी ने महिला सेल लुधियाना में शिकायत दर्ज करवाई. आरोप है कि जांच के दौरान बेअंत सिंह ने उसे महिला एसीपी से मिलवाया था.
एसीपी के रीडर ने मांगे थे 60 हजार
एसएसपी विजिलेंस रविंदरपाल सिंह संधू ने बताया कि महिला सेल की इंचार्ज निर्दोष कौर के पास मामला आने के बाद पूरे मामले की पैरवी बेअंत सिंह कर रहा था. बठिंडा निवासी प्रितपाल कुमार के खिलाफ शिकायत को सुलझाने के लिए रीडर ने 60,000 रुपये की मांग की थी. प्रितपाल की शिकायत के अनुसार, बेअंत सिंह ने एसीपी निर्दोष कौर के सामने रिश्वत की मांग की और 29 जुलाई को 30,000 रुपये में सौदा तय हो गया.
शिकायतकर्ता ने कहा कि रीडर एक लाख मांग रहा था
प्रितपाल कुमार ने बताया कि बेअंत सिंह उससे एक लाख रुपये मांग रहा था, लेकिन सौदा 60,000 रुपये में तय हुआ. 27 जुलाई को पहली किश्त के तौर पर 30,000 रुपये सौंप दिए गए थे, और 1 अगस्त को बाकी के 30,000 रुपये देने थे
- MP में 2 लाख 70 हजार पदों पर होगी भर्ती: CM डॉ. मोहन यादव ने की घोषणा, बोले- जब तक युवा को काम नहीं, तब तक हमें आराम नहीं
- महेश्वर में कैबिनेट बैठक पर कांग्रेस का तंज, भगवान के दर्शन करने जा रहे या पिकनिक मनाने? BJP बोली- यह कांग्रेस की विधर्मी सरकार नहीं जो IIFA कराए
- CGPSC घोटाला: एसके गोयल के बेटे-बहु सहित 3 को कोर्ट ने CBI रिमांड पर भेजा
- महाकुंभ विशेषः कुंभ और महाकुंभ में क्या है अंतर, जानिए योगी भक्त ने आखिर क्या बताया?
- कल कोण्डागांव समेत 3 जिलों के दौरे पर रहेंगे CM साय, रोड शो में होंगे शामिल, कई विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण