लुधियाना। लुधियाना जिले के समराला के नजदीक गांव चेहलां में बुधवार सुबह बाद दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। यह भिडंत यात्री से भरी बस में हुई थी, जिसके कारण बड़ी हानि हो गई। सभी घायलों का उपचार जारी है।

खबर है की सभी बस सवार किसी तीर्थ स्थल के लिए निकले थे। इस दौरान ही श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस हाईवे पर खड़े ट्राली से टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। सभी धार्मिक तीर्थ स्थलों की यात्रा करने के लिए टूरिस्ट बस में निकले थे। वे केदारनाथ धाम की यात्रा करने के मंगलवार रात को हरिद्वार से अमृतसर के लिए चले थे।

लुधियाना

बस और ट्राली आपस में बहुत जोर से भिडंत हुई जिसमें बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। सभी घायलों को वहां के स्थानीय लोगों ने मदद करके बाहर निकाला है और उनके इलाज की व्यवस्था की गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H