लुधियाना. पंजाब में नशा तस्करी के मामला दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस द्वारा आए दिन कई तस्करों को नशीले पदार्थों सहित गिरफ्तार किया जा रहा है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक तस्कर को भारी मात्री में अफीम सहित काबू किया है।
मिली खबर के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल की टीम ने राजपुरा के निकट शंभू बॉर्डर पर नाकाबंदी के दौरान लुधियाना के नशा तस्कर को 38 किलो अफीम सहित काबू किया। आरोपी ने सेल्टोस कार के अलग-अलग हिस्सों में अफीम छुपा कर रखी थी, जिसे बारमद कर लिया गया।
आरोपी की पहचान अमनप्रीत सिंह निवासी निवासी लुधियाना के रूप में हुई है। जो कि पिछले काफी समय से इस तस्करी के धंधे में जुड़ा हुआ है। सूत्रों को कहना है कि नशा तस्कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी कर रहा था। गांव में ही उसने बड़ी-बड़ी कोठियां बनाई हुई है। टीम उसके संपर्कों का संबंधों को लेकर जांच में जुटी है। टीम का दावा है कि कई बड़े-बड़े खुलासे हो सकते है और कई गिरफ्तारियां होने की भी संभावना है।
- कौन बनेगा जय शाह की जगह बीसीसीआई सचिव?, इन दो उम्मीदवारों के नाम चल रहे सबसे आगे…
- कवर्धा में पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश, गांव में मची सनसनी…
- निजी संपत्ति पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, 1978 के बाद के फैसले को पलटा- SC Decision On Private Property
- Belaganj By-Election: ललन सिंह ने राजद नेता सुरेंद्र यादव को बताया दानव, लालू-राबड़ी पर भी जमकर बोला हमला
- 16 Rs से इस शेयर ने एक साल में दिया 4,977.14% का रिटर्न, अब मिला 3 Billion का ऑर्डर