लुधियाना. पंजाब में नशा तस्करी के मामला दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस द्वारा आए दिन कई तस्करों को नशीले पदार्थों सहित गिरफ्तार किया जा रहा है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक तस्कर को भारी मात्री में अफीम सहित काबू किया है।
मिली खबर के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल की टीम ने राजपुरा के निकट शंभू बॉर्डर पर नाकाबंदी के दौरान लुधियाना के नशा तस्कर को 38 किलो अफीम सहित काबू किया। आरोपी ने सेल्टोस कार के अलग-अलग हिस्सों में अफीम छुपा कर रखी थी, जिसे बारमद कर लिया गया।
आरोपी की पहचान अमनप्रीत सिंह निवासी निवासी लुधियाना के रूप में हुई है। जो कि पिछले काफी समय से इस तस्करी के धंधे में जुड़ा हुआ है। सूत्रों को कहना है कि नशा तस्कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी कर रहा था। गांव में ही उसने बड़ी-बड़ी कोठियां बनाई हुई है। टीम उसके संपर्कों का संबंधों को लेकर जांच में जुटी है। टीम का दावा है कि कई बड़े-बड़े खुलासे हो सकते है और कई गिरफ्तारियां होने की भी संभावना है।
- Mahakumbh 2025 : कुंभ नगरी में आस्था का सैलाब, पहले दिन 1.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी
- Ujjain Simhastha Kumbh: सिंहस्थ-2028 को लेकर तैयारियां तेज, CM डॉ मोहन बोले- क्षिप्रा नदी के जल से ही होगा स्नान
- चंबल नदी में बढ़ेगा घडियालों का कुनबा, वन विभाग ने 21 मादा के साथ 4 नर को किया रिलाज
- नौकरी से निकाले गए बीएडधारी सहायक शिक्षकों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन, समायोजन के लिए सरकार से लगाई गुहार
- Mahakumbh 2025 : मकर संक्रांति पर होने वाले अमृत स्नान को लेकर समय सारिणी जारी, जानिए अखाड़ों के स्नान का समय