Ludhiana Electricity Bill Fraud: लुधियाना. बिजली मीटरों की रीडिंग के दौरान सॉफ्टवेयर के साथ छेड़छाड़ करने वाले 40 आरोपी कर्मचारियों पर गाज गिरने वाली है. यह कर्मचारी छेड़छाड़ कर अपनी कमाई में लगे थे, जिसकी जानकारी मिलने के बाद पावरकॉम के अधिकारी नौकरी से फारिग करने की तैयारी में है. साथ ही बिजली विभाग को पहुंचाए गए आर्थिक नुकसान की भरपाई करने की कार्रवाई करने की भी तैयारी में है.

Also Read This: पंजाब बचाओ मोर्चा के संचालक गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

Also Read This: लुधियाना में नशेड़ियों का तांडव, घर में सामने खड़ी चार गाड़ियों में लगाई आग

खबर है कि पावरकॉम विभाग के ईस्ट, वैस्ट और सब अर्बन सर्कल सहित खन्ना, दोराहा आदि इलाकों में तैनात कर्मचारियों के खिलाफ अधिकारियों का जल्द बड़ा एक्शन ले सकते हैं. सभी संदेहियों की जानकारी इकट्ठा की जा रहा है, जिसके बाद उनपर कार्यवाही होगी. अधिकारियों द्वारा छुट्टी वाले दिन और देर रात तक सभी संदेही बिलों को खंगाला गया जिसमें उपभोक्ताओं को फर्जी बिल जारी करने वाले कई मीटर रीडर आरोपी पाए गए हैं.

ऐसे सभी कर्मचारियों की पावरकॉम अधिकारियों द्वारा लिस्ट तैयार कर ली गई है. लुधियाना जिले में इनकी कुल संख्या 40 से 50 के करीब बताई जा रही है.

Also Read This: तरनतारन चुनाव में कड़ी निगरानी: राज्य EC ने सीनियर IPS गुरप्रीत सिंह को पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त किया