लुधियाना में बिजली के खंभे से गिरे बिजली विभाग कर्मी को अस्पताल पहुंचाने की बजाए वहां से एक्सईएन के वापस लौटने से विभाग के कर्मचारियों में रोष है। जिसके बाद बिजली कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी।

शनिवार शाम को हुई बिजली विभाग के कर्मचारियों की बैठक में निर्णय लिया गया है कि वह सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। जिससे पूरे पंजाब में विद्युत आपूर्ति बाधित होगी।

काम करने के दौरान हुआ हादसा

लुधियाना-जालंधर बाइपास के पास मल्होत्रा पैलेस के साथ बिजली के खंभे पर चढ़कर विजय कुमार मरम्मत कर रहा था। अचानक उसका पांव फिसलने से वह खंभे से नीचे गिर गया। जिसके बाद मौके पर खड़े बिजली विभाग के एक्सईएन राजेश कुमार दबे पांव गाड़ी लेकर वहां से चल दिए। जिसके बाद वहां पर मौजूद बाकी कर्मचारियों ने एक्सईएन को रुकने के लिए बोला लेकिन एक्सईएन नहीं रूके।

विभाग के कर्मियों ने बताया कि उन्होंने खंभे से गिरे विजय कुमार को निजी गाड़ी से किसी तरह करके अस्पताल पहुंचाया लेकिन वह वैंटिलेटर पर है। फिलहाल उसकी हालत काफी नाजुक है।

बिजली विभाग के कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से कई इलाके जिनमें छावनी मोहल्ला, मन्ना सिंह नगर में पिछले तीन दिनों से बिजली गुल है। लेकिन विभाग के सभी कर्मी हड़ताल पर चल रहे हैं। बिजली गुल से लोगों में हाहाकार मची हुई है। गत शुकरवार को छावनी मोहल्ला के लोगों ने बिजली दफ्तर का भी घेराव किया था।

पीड़ित विजय कुमार के भाई बलजीत सिंह ने कहा कि वह तब क हड़ताल से वापस नहीं लौटेंगे। जब तक एक्सईएन की बदली नहीं की जाती, और उन्हें इंसाफ नहीं मिल जाता। हड़ताल पर बैठे कर्मियों ने कहा कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो वह सभी अपना रिजाइन हेड ऑफिस को सौंप देंगे।