Ludhiana Gas Leak Case : पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. एक रिहायशी इलाके में फैक्ट्री से गैस का रिसाव (Gas Leak) होने से 9 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घरों में रह रहे कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. मौके पर अफरातफरी का माहौल है. घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है. वहीं पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा पंजाब के लुधियाना जिले के ग्यारसपुरा स्थित एक इमारत में सुबह 7.15 बजे हुआ. लुधियाना की एसडीएम स्वाति ने बताया कि गैस रिसाव के बाद 11 लोग बेहोश हो गए. फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.

लोगों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही – सीएम मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में गैस लीक की घटना बेहद दुखदायी है. पुलिस, प्रशासन और NDRF की टीमें मौके पर मौजूद हैं. हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है. इस बारे में जल्दी ही पूरी जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें