
लुधियाना गैस रिसाव कांड को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीड़ितों के परिवारों के प्रति दुख व्यक्त किया। वहीं इस दौरान मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख और अस्पताल में भर्ती घायलों को 50 हज़ार का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
बता दें कि पंजाब में लुधियाना जिले के घनी आबादी वाले ग्यासपुरा इलाके में रविवार को कथित तौर पर जहरीली गैस के रिसाव के कारण तीन बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग बीमार पड़ गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
डी.जी.पी. ने किया क्षेत्र का दौरा
लुधियाना में ग्यासपुरा गैस रिसाव की घटना का संज्ञान लेते हुए विशेष पुलिस महानिदेशक (डी.जी.पी.) कानून व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने पूरी स्थिति का जायजा लेने के लिए क्षेत्र का दौरा किया। शुक्ला के साथ उपायुक्त लुधियाना सुरभि मलिक, पुलिस आयुक्त लुधियाना मनदीप सिंह सिद्धू, सिविल सर्जन डॉक्टर हतिंदर कौर और नगर निगम आयुक्त शीना अग्रवाल ने पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने इस घटना को हृदय विदारक और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को मामले की गहनता से जांच करने और हर कीमत पर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि घटना की जांच के लिए मैजिस्टीरियल जांच के भी आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुख्य अभियंता द्वारा मौके से पहले ही नमूने लिए जा चुके हैं। नियमित अंतराल पर गैस के स्तर की जांच की जा रही है।
सोमवार को भी पूरा इलाका सील
लुधियाना की घनी आबादी वाले ग्यासपुरा इलाके की 33 फुटा रोड पर स्थित रिहायशी क्षेत्र में रविवार को जहरीली गैस की चपेट में आने से दो बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं सोमवार को भी पूरा इलाका सील रहा। लोगों में दहशत बरकरार है। सुबह प्रशासन और निगम की टीमों ने सीवरेज की जांच की और सैंपल लिए।

- CG Accident: तेज रफ़्तार बाइक और स्कूटी की जबरदस्त भिड़ंत, 2 युवकों की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर
- विदेशों में भी छाया Shree Ganesha Gulal: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने Volcano Cylinder से उड़ाए रंग, देखें VIDEO
- होली के रंग में रंगे मंत्री ओपी चौधरी, पत्नी अदिति के साथ जमकर थिरके, देखें वायरल VIDEO
- सचिन तेंदुलकर ने Shree Ganesha Disney Herbal Gulal से खेली होली, रंगों में सराबोर दिखे दिग्गज खिलाड़ी, देखें VIDEO
- शाहजहांपुर में होली जुलूस में उपद्रव: युवकों ने फेंके पत्थर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज