लुधियाना गैस रिसाव कांड को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीड़ितों के परिवारों के प्रति दुख व्यक्त किया। वहीं इस दौरान मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख और अस्पताल में भर्ती घायलों को 50 हज़ार का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
बता दें कि पंजाब में लुधियाना जिले के घनी आबादी वाले ग्यासपुरा इलाके में रविवार को कथित तौर पर जहरीली गैस के रिसाव के कारण तीन बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग बीमार पड़ गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
डी.जी.पी. ने किया क्षेत्र का दौरा
लुधियाना में ग्यासपुरा गैस रिसाव की घटना का संज्ञान लेते हुए विशेष पुलिस महानिदेशक (डी.जी.पी.) कानून व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने पूरी स्थिति का जायजा लेने के लिए क्षेत्र का दौरा किया। शुक्ला के साथ उपायुक्त लुधियाना सुरभि मलिक, पुलिस आयुक्त लुधियाना मनदीप सिंह सिद्धू, सिविल सर्जन डॉक्टर हतिंदर कौर और नगर निगम आयुक्त शीना अग्रवाल ने पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने इस घटना को हृदय विदारक और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को मामले की गहनता से जांच करने और हर कीमत पर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि घटना की जांच के लिए मैजिस्टीरियल जांच के भी आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुख्य अभियंता द्वारा मौके से पहले ही नमूने लिए जा चुके हैं। नियमित अंतराल पर गैस के स्तर की जांच की जा रही है।
सोमवार को भी पूरा इलाका सील
लुधियाना की घनी आबादी वाले ग्यासपुरा इलाके की 33 फुटा रोड पर स्थित रिहायशी क्षेत्र में रविवार को जहरीली गैस की चपेट में आने से दो बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं सोमवार को भी पूरा इलाका सील रहा। लोगों में दहशत बरकरार है। सुबह प्रशासन और निगम की टीमों ने सीवरेज की जांच की और सैंपल लिए।
- SSC-GD Exam: भाई के स्थान पर परीक्षा देने आया फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा
- सावधान! कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ऐसी गलती, इस महिला ने गंवाए 20 लाख रुपए, जानिए पूरा मामला
- महोगढ़ी वन क्षेत्र में लगी आग, ग्रामीणों की सूचना पहुंची टीम, वनकर्मियों की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
- ‘AAP प्रत्याशियों को 15-15 करोड़ का ऑफर’, सांसद संजय सिंह का बड़ा आरोप, कहा- फोन कर पैसे देने की पेशकश, BJP ने ऑपरेशन लोटस शुरू कर दिया
- Champions Trophy 2025: 1 दो नहीं पूरे 4 धुरंधर बाहर, कप्तान कमिंस का भी नहीं दिखेगा जलवा…