लुधियाना. लुधियाना से बेहद दुखी करने वाली खबर सामने आई है, जिसमें एक नाबालिक से साथ एक अधेड़ ने छेड़छाड़ की है। अधेड़ को पकड़ लिया गया है और सूचना पुलिस को दे दी गई है।
थाना डाबा के अधीन आते मैड कालोनी में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को नाबालिगा से शारीरिक तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि, आरोपी को नाबालिगा के परिवार वालों ने मौके पर ही पकड़ कर लिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान हिमाचल प्रदेश के रहने वाले बलदेव राज के रूप में की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बच्ची की मां के बयान पर बच्ची से छेड़छाड़ करने व पोक्सो एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दिए बयान में बताया कि उक्त आरोपी उनके पड़ोस में रहता है, जिनके साथ उनकी काफी जान पहचान है, लेकिन उसकी नियत ऐसी है इसका अनुमान किसी को भी नहीं था।पीड़ित बच्ची की उम्र 8 साल बताई जा रही है। बच्ची आरोपी के घर गई थी उस समय उसके घर में आरोपी की पत्नी नहीं थी, ऐसे के ही आरोपी ने मौके का फायदा उठाया है। जब कुछ समय तक बच्ची वापस नहीं आई तो इसकी मां उसको देखने के लिए कमरे में गई, तो देखा कि आरोपी आपत्तिजनक हालत में था। जब वह भागने लगा तो उसने शोर मचा दिया और आस पड़ोस के लोगों की सहायता से काबू कर लिया। इसके बाद आरोपी मौके पर ही अपनी गलती मानते हुए माफी मांगने लगा।
जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी का मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। जबकि नाबालिगा की भी मेडिकल जांच करवाई गई है।
- ‘नेहरू ने खुद को दिलवाया भारत रत्न’, CM डॉ. मोहन बोले- बाबा साहेब अंबेडकर को पसंद नहीं था धारा 370, दिग्विजय सिंह के आरोप पर दिया बड़ा बयान
- रिश्ते तार-तार: बाप ने ही कर डाला बेटी के जिस्म का सौदा, जिसे समझती रही अपना वो निकला हैवान
- जिन लोगो के दाँतो के बीच होता है गैप, तो ऐसा होता है उनका स्वभाव और होते हैं भाग्यशाली
- महाकुंभ 2025 BJP सरकार के कुप्रबंधन का मॉडल…SP सुप्रीमो अखिलेश यादव का हमला, जानिए आखिर क्यों कही इतनी बड़ी बात?
- पति परदेस कमाने गया तो भांजे संग घर में कांड कर रही थी बीवी, बच्चियों ने मां को गंदा काम करते देखा तो दोनों को मार डाला, प्रेमी ने भी की खुदकुशी