
लुधियाना. लुधियाना से बेहद दुखी करने वाली खबर सामने आई है, जिसमें एक नाबालिक से साथ एक अधेड़ ने छेड़छाड़ की है। अधेड़ को पकड़ लिया गया है और सूचना पुलिस को दे दी गई है।
थाना डाबा के अधीन आते मैड कालोनी में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को नाबालिगा से शारीरिक तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि, आरोपी को नाबालिगा के परिवार वालों ने मौके पर ही पकड़ कर लिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान हिमाचल प्रदेश के रहने वाले बलदेव राज के रूप में की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बच्ची की मां के बयान पर बच्ची से छेड़छाड़ करने व पोक्सो एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दिए बयान में बताया कि उक्त आरोपी उनके पड़ोस में रहता है, जिनके साथ उनकी काफी जान पहचान है, लेकिन उसकी नियत ऐसी है इसका अनुमान किसी को भी नहीं था।पीड़ित बच्ची की उम्र 8 साल बताई जा रही है। बच्ची आरोपी के घर गई थी उस समय उसके घर में आरोपी की पत्नी नहीं थी, ऐसे के ही आरोपी ने मौके का फायदा उठाया है। जब कुछ समय तक बच्ची वापस नहीं आई तो इसकी मां उसको देखने के लिए कमरे में गई, तो देखा कि आरोपी आपत्तिजनक हालत में था। जब वह भागने लगा तो उसने शोर मचा दिया और आस पड़ोस के लोगों की सहायता से काबू कर लिया। इसके बाद आरोपी मौके पर ही अपनी गलती मानते हुए माफी मांगने लगा।

जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी का मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। जबकि नाबालिगा की भी मेडिकल जांच करवाई गई है।
- कल ‘छावा’ फिल्म देखेंगे CM डॉ. मोहन, कैबिनेट मंत्री और MLA के साथ लेक व्यू ओपन थिएटर में उठाएंगे मूवी का लुत्फ
- निरहुआ ने आम्रपाली के साथ ये क्या कर दिया, सोशल मीडिया में VIDEO हुआ वायरल
- राजामौली की फिल्म SSMB-29 की शूटिंग का वीडियो हुआ लीक, खूबसूरत वादियों में एक्शन करते दिखे साउथ सुपरस्टार महेश बाबू, एक झलक पाने उमड़ी फैंस की भीड़
- चेंबर चुनाव में कांग्रेस की निगाहें, उतार सकती है उम्मीदवार
- Lalluram Impact: लात कांड पर नपगए नेताजी, नगरपालिका अध्यक्ष विष्णु शर्मा को BJP ने जारी किया कारण बताओ नोटिस