लुधियाना. आज सी.एम. मान लुधियाना दौरे पर पहुंचे जहां पर उन्होंने शहर के लोगों को नए साल का तोहफा दिया गया है। शहर को और अधिक साफ सुथरा रखने के लिए नगर निगम ने 19 करोड़ रुपए की मशीनें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सी.एम. मान ने कहा कि ये अत्याधुनिक 8 जेटिंग मशीनें, एक पोकलेन मशीन, 2 इंफ्रा रेड होल रिपेयर मशीनें, विशेष सीढ़ी वाली एक फायर ब्रिगेड और अन्य मशीनें शहर की तस्वीर बदलने में मदद करेंगी।

सी.एम. मान ने लुधियाना में विधायकों के साथ बैठक के बाद कहा कि सड़क का काम, जो काफी समय से रुका हुआ था, आज से शुरू हो रहा है। यानी कि राहों रोड के प्रोजेक्ट का काम आज से शुरू हो रहा है। इसका बकायदा टेंडर भी हो चुका है। इसकी सार-संभाल किसी भी सरकार ने नहीं ली, लेकिन अब इसके पूरा होने से लोगों को काफी फायदा होगा। अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों को 1500-1500 लाइटें दी जा रही हैं। इसके अलावा हलवारा एयरपोर्ट के टर्मिनल का काम भी 96 फीसदी पूरा हो चुका है, जहां से जल्द ही उड़ानें शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि हलवारा एयरपोर्ट एयरफोर्स से संबंधित है, इसलिए काम थोड़ा धीमा चल रहा है, जोकि 15 फरवरी से शुरू हो जाएगा।

इसके अलावा बुड्ढा नाला, जिसका क्षेत्रफल साढ़े 14 किलोमीटर है, लुधियाना के लिए नासूर है। इसके लिए केंद्र सरकार भी मदद को तैयार है। बैठक में बुड्ढे नाले को लेकर काफी चर्चा हुई है। इसलिए पंजाब सरकार अहम कदम उठाने जा रही है। इसके अलावा 5 साल से बंद पड़े पुल को भी शुरू किया जा रहा है। इस दौरान सी.एम. मान ने कहा कि पंजाब में 12 टोल प्ल ाजा को बंद करवाया गया है। इसी के साथ ही पंजाब में हर घर में बिजली के मीटर लगेंगे, चाहे वह कॉलोनी लीगल हो या अनलीगल हो।