लुधियाना. नगर निगम चुनाव के मद्देनजर आज फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन होगा. वोटर लिस्ट तैयार होने के बाद लोकल बॉडीज डिपार्टमेंट भी निगम चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. जल्द चुनाव की तारीख की घोषणा हो सकती है. पंजाब सरकार की ओर से स्टेट इलेक्शन कमीशन पंजाब को नगर निगम लुधियाना समेत अन्य नगर निकायों के चुनाव कराने के लिए पत्र लिखा गया है.

इसके बाद स्टेट इलेक्शन कमीशन पंजाब की ओर से डिप्टी कमिश्नरों को वोटर लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे. आपत्तियां अधिक होने के कारण स्टेट इलेक्शन कमीशन पंजाब ने तीन बार फाइनल वोटर लिस्ट के प्रकाशन की तिथि को आगे बढ़ाया था. कमीशन की ओर से जारी अंतिम आदेश के तहत फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन 21 नवंबर को होना था. इसके चलते प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से वोटर लिस्ट को लेकर प्राप्त तमाम आपत्तियों का निस्तारण कर दिया गया है.

मंगलवार को फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन होना है जिसके चलते राजनैतिक दल भी चुनाव को लेकर सक्रिय हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार लोकल बॉडीज विभाग भी चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गया है. जल्द ही चुनाव की तारीख की घोषणा हो सकती है. दिसंबर या जनवरी में चुनाव होने के आसार बन रहे हैं. एडीसी रूपिंदरपाल सिंह ने बताया कि फाइनल वोटर लिस्ट के प्रकाशन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.