Ludhiana Nigam Chunav: लुधियाना में नगर निगम चुनाव 21 दिसंबर को होंगे और वोटिंग के नतीजे भी उसी दिन शाम को घोषित किए जाएंगे. अब कुल 447 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 216 ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं. जिला प्रशासन ने देर रात सूची जारी की. शहर में कुल 1223 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जहां 11,61,689 मतदाता वोट डालेंगे. इनमें 6,22,150 पुरुष मतदाता, 5,39,436 महिला मतदाता और 103 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.

19 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द

त्रुटियों के कारण 19 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए हैं. इनमें बीजेपी के पांच उम्मीदवार भी शामिल हैं. वार्ड नंबर 5 से रवि चौरसिया, वार्ड नंबर 32 से रमन कुमार हीरा, वार्ड नंबर 45 से हरप्रीत कौर, वार्ड नंबर 83 से नमिता मल्होत्रा और वार्ड नंबर 85 से दीपिका दिसावर के नामांकन रद्द हुए हैं. ये सभी अब चुनावी दौड़ से बाहर हो गए हैं.

बीजेपी जिला अध्यक्ष धीमान ने AAP पर लगाए आरोप

बीजेपी के जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार अपनी हार से घबरा रही है और निष्पक्ष चुनाव नहीं कराना चाहती. उन्होंने कहा कि हार के डर से बीजेपी उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किए गए.

तीन दिन पहले बीजेपी ने अपने बागी और निर्दलीय उम्मीदवार दविंदर जगी को वार्ड नंबर 83 से समर्थन दिया. जगी इससे पहले बीजेपी के पार्षद भी रह चुके हैं.

शहर के 9 वार्डों पर नजरें टिकीं

शहर के नौ ऐसे वार्ड हैं, जिनके परिणामों पर लोगों की निगाहें टिकी हैं. इन वार्डों से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार बड़े नेता हैं. अगर वे अपने वार्ड नहीं बचा सके, तो उनका राजनीतिक करियर संकट में पड़ सकता है.

Ludhiana Nigam Chunav: महत्वपूर्ण उम्मीदवार और दांव पर राजनीतिक भविष्य

शिरोमणि अकाली दल (SAD): वार्ड नंबर 34 से पूर्व मेयर हाकम सिंह ग्यासपुरा के बेटे जसपाल सिंह ग्यासपुरा को टिकट दिया है. हाकम सिंह पांच बार और जसपाल दो बार पार्षद रह चुके हैं.

SAD: वार्ड नंबर 48 से रकविंदर सिंह गाबड़िया को टिकट दिया गया है. रकविंदर वरिष्ठ अकाली नेता और पूर्व जेल मंत्री हीरा सिंह गाबड़िया के बेटे हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के कृपाल सिंह केपी राणा, कांग्रेस के सुखविंदर और AAP के प्रदीप कुमार से है.

AAP: विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू के बेटे युवराज सिंह वार्ड नंबर 50 से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ बीजेपी ने राकेश चंद पराशर, अकाली दल ने जसविंदर सिंह राजा और कांग्रेस ने पारिक शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.