लुधियाना. लुधियाना की पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 35 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने के आरोपों के तहत एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. तीन महीने पहले मिली शिकायत पर दर्ज किए गए इस मामले में फिलहाल नामजद पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
रविन्दर कुमार, पुत्र सुरेन्द्र, निवासीगुरू नानकपुर सिविल लाईन लुधियाना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने विदेश जाना था, जिसके लिए उसने विवेक कुमार से संपर्क किया, जो कि एक इंमीग्रेशन व आईलैट्स सेंटर चलाता है. रविन्दर ने बताया कि विवेक को मिलकर उसने विदेश जाने की इच्छा जाहिर की तो उसने उसे विदेश भेजने का विश्वास दिलाया व उससे 35 लाख रूपये हासिल कर लिए लेकिन काफी समय बीत जाने पर विवेक ने न तो उसे विदेश भेजा व न ही उससे लिए रूपये लौटाए, जिसके बाद उसने 15 अप्रैल 2024 को पुलिस के उच्च अधिकारियों को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी.
जांच अधिकारी सुखविन्दर सिंह का कहना है कि पुलिस ने रविन्द्र सिंह की शिकायत पर विवेक कुमार, निवासी पीडब्ल्यू कॉलोनी लुधियाना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार आगामी जांच की जा रही है.
- भगवान बिरसा मुंडा के परपोते का हार्ट अटैक से निधन, MP के मंत्री ने जताया शोक
- विदेशी पर्यटक पहुंचे जीपीएम, प्राकृतिक सौंदर्य और पारंपरिक संस्कृति का लिया आनंद, कलेक्टर ने की मेहमाननवाजी
- सतना में स्टंटबाजी पर कार्रवाई: पुलिस ने लगाया 3800 रुपए का जुर्माना, बाइक जब्त
- पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र की पहल : 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल हुआ ऋषिकेश, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार
- दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर गुंडागर्दी: चाकू अड़ाकर मांगा टेरर टैक्स, दहशत में डॉक्टर