एलिवेटेड रोड के अधर में लटके प्रोजेकट को पुरा करने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा जो कोशिशें की जा रही है। उसके तहत भारत नगर चौक में फ्लाईओवर के निर्माण के लिए डी सी आफिस को जाने वाला रास्ता शनिवार से 3 दिन तक बंद रहेगा।
इसकी पुष्टि पुलिस विभाग द्वारा अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर की गई सूचना के रूप में कर दी गई है। इन तीन दिनों के दौरान भारत नगर चौक में फ्लाईओवर के निर्माण के लिए पहले से बनाए गए पिल्लरों पर गार्डर रखने का काम होगा, जिसके लिए मशीनरी साइट पर पहुंच चुकी है।
यह हैं वैकल्पिक रूट
भारत नगर चौक में डी सी आफिस को जाने वाला रास्ता बंद रहने के दौरान जगराओं पुल की तरफ से आने वाले लोगों को भारत नगर चौक स्लिप वे के अलावा मिल्ट्री कैंप के साथ लगती रोड से बस स्टैंड व माडल टाऊन या कोचर मार्केट एरिया से वापिस भाई बाला चौक तक आना होगा।इसके अलावा बस स्टैंड की तरफ से आने वाले लोगों को भी माडल टाऊन या कोचर मार्केट का रास्ता अपनाना पडेगा।जबकि माल रोड साइड से आने वाले लोगों की सुविधा के लिए टेलीफोन एक्सचेंज के आगे के रास्ते को चालू करने का ट्रायल किया गया है या फिर वो लोग माल के साथ लगती गलियों से डीसी ऑफिस के सामने या घूमार मंडी में से भाई बाला चौक तक आ सकते हैं।
- लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: बाबू, कंप्यूटर ऑपरेटर और दलाल को रंगे हाथों दबोचा, मजदूर की मौत का पैसा देने के लिए मांगी थी घूस
- नेता की दबंगईः बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने चाट वाले को मारे थप्पड़, पार्षद पति भी थे मौजूद, वीडियो वायरल
- Rajasthan News: एक बच्ची के जवाब से IAS टीना डाबी हुईं खुश…
- Bihar News: बेगूसराय में गंगा नदी पर बन रहा एशिया का सबसे चौड़ा पुल, उत्तर-दक्षिण और पश्चिम से आना-जाना होगा आसान
- SDM को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा पुलिस कस्टडी से फरार, समर्थकों ने जमकर मचाया था बवाल, फूंक दी थी 100 से अधिक गाड़ियां, 60 गिरफ्तार – Tonk SDM Thappar Kand