लुधियाना. लुधियाना स्टेशन पर चल रहे अपग्रेड काम के चलते मंगलवार से ढंडारी कलां रेलवे स्टेशन पर 6 अन्य ट्रेनें रुकेंगी.
जिनमें 19326 अमृतसर इंदौर (मंगलवार व वीरवार), 12204 अमृतसर सहरसा (बुधवार, शनिवार व रविवार), 12498 अमृतसर नई दिल्ली (रोजना), 12460 अमृतसर नई दिल्ली (रोजाना), 14650 अमृतसर जयनगर (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार), 14674 अमृतसर जयनगर (मंगलवार, वीरवार , शुक्रवार व रविवार) को रुकेंगी।
इन ट्रेनों को 5 से 10 मिनट का ठहराव दिया जाएगा। जबकि विभाग की तरफ से 5 ट्रेनों अमृतसर से हरिद्वार ट्रेन नंबर 12054 को 5 मिनट , रोजाना चलने वाली अमृतसर से बारांबंकी ट्रेन नंबर 14618 को 10 मिनट, जालंधर से दरभंगा जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन नंबर 22552 को 10 मिनट, अमृतसर से न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक ट्रेन नंबर 12408 को 10 मिनट, रोजाना अमृतसर से दरभंगा जाने वाली ट्रेन नंबर 15212 को भी 10 मिनट का ठहराव ढंडारी रेलवे स्टेशन पर दिया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि विभाग की तरफ से तीसरे चरण में भी शताब्दी एक्सप्रैस समेत अन्य 10 ट्रेनें रोकने को लेकर विचार किया जा रहा है।
इन ट्रेनों के ठहराव के कारण ढंडारी रेलवे स्टेशन पर रश और भी अधिक बढ़ने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि शहर में रहने वाले यात्रियों को करीब 10 किलोमीटर का अधिक सफर तय कर स्टेशन पर पहुंचना पड़ेगा।
- Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी मर्डर में बड़ा खुलासा, हत्या के लिए दिया गया था 17 लाख रुपये का कॉन्ट्रैक्ट, सुपारी में सबसे बड़ा हिस्सा यूपी और महाराष्ट्र से आया था
- पूर्व बीजेपी विधायक के घर से मिले मगरमच्छ का VIDEO VIRAL: IT को सर्चिंग के दौरान मिला था 14 KG गोल्ड, 3.80 करोड़ और 3 क्रोकोडाइल
- सांब दशमी : चंद्रभागा समुद्र तट पर बड़ी संख्या में सूर्य देव की पूजा करने उमड़े श्रद्धालु , जानें विस्तृत जानकारी
- चिट्ठी है ना तार है, मेला ये आपार है… महाकुंभ है : Maha Kumbh 2025 का नया गीत लॉन्च, आप भी सुनिए
- Bihar News: बक्सर पहुंचे तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, बोले- ‘इंडिया गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए था’