Ludhiana Teacher National Award: लुधियाना. पंजाब के लुधियाना जिले के जंडियाली गांव के सरकारी प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर नरिंदर सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. देशभर में 45 शिक्षकों को इस बार यह सम्मान दिया जाएगा, जिसमें पंजाब से एकमात्र नाम नरिंदर सिंह का है. 5 सितंबर को राष्ट्रपति द्वारा उन्हें यह सम्मान प्रदान किया जाएगा.

Also Read This: आम आदमी पार्टी ने पंजाब महिला विंग की नई टीम बनाई, 2027 चुनावों को लेकर रणनीति तेज

Ludhiana Teacher National Award
Ludhiana Teacher National Award

दो कमरों से स्मार्ट स्कूल तक का सफर (Ludhiana Teacher National Award)

नरिंदर सिंह ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से जंडियाली के सरकारी प्राइमरी स्कूल की तस्वीर बदल दी. कभी दो कमरों में चलने वाला यह स्कूल, जिसकी मान्यता 1986 में रद्द हो गई थी, आज उनके प्रयासों से सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल बन गया है. 2024 में इस स्कूल को पंजाब के सबसे सुंदर स्कूल का सम्मान भी मिला. नरिंदर सिंह के अथक प्रयासों के चलते कई बच्चे निजी स्कूल छोड़कर इस स्कूल में पढ़ने आ रहे हैं.

Also Read This: बाढ़ का कहर: सीएम भगवंत मान करेंगे प्रभावित इलाकों का दौरा, बनी फ्लड मैनेजमेंट कमेटी

स्कूल के अन्य शिक्षकों ने बताया कि नरिंदर सिंह का पढ़ाने का तरीका अनूठा है. वे बच्चों को रटने के बजाय प्रैक्टिकल तरीके से समझाने पर जोर देते हैं, जिससे बच्चे जल्दी और बेहतर तरीके से सीखते हैं. नरिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने कभी बच्चों पर पाबंदी नहीं लगाई और स्कूल को हमेशा खुला रखा. शाम को बच्चे यहां पेंटिंग की ट्रेनिंग लेते हैं और हाल ही में राष्ट्रीय स्तर के पेंटिंग मुकाबले में उनके स्कूल के छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया है.

(Ludhiana Teacher National Award) नरिंदर सिंह, जो डबल एमए और बीएड डिग्री धारक हैं, ने न केवल स्कूल को नया जीवन दिया, बल्कि अन्य शिक्षकों को भी प्रेरित किया. सहयोगी शिक्षकों का कहना है कि नरिंदर सिंह से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है. उनकी मेहनत और नवाचारी शिक्षण शैली ने स्कूल को एक मॉडल स्कूल में तब्दील कर दिया.

Also Read This: पंजाब में बाढ़ का कहर: श्री करतारपुर साहिब जलमग्न, टूटा रावी नदी का बांध, कई गांव और घर डूबे