
लुधियाना. लुधियाना में तीन नौजवानों की एक वीडियो वायरल हो रही है. इसमें वह सरेआम सड़क किनारे खड़ा होकर खुद ही इंजेक्शन लगा रहे हैं. जब किसी राहगीर ने वीडियो बनानी शुरू की तो वह युवक भागे नहीं बल्कि उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी और कहा कि नशा इक कद्र उनके वीच घुस चुका है कि वह चाह कर भी नशे को छोड़ नहीं पा रहे हैं. उन्हें नशा भी आसानी से मिल रहा है.
वीडियो चंडीगढ़ रोड स्थित सेक्टर 32 इलाके का बताया जा रहा है. इसके बाद यह वीडियो पुलिस अधिकारियों तक पहुंची तो पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने इसके जांच के आदेश जारी कर दिए. थाना डिवीजन सात की पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

चंडीगढ़ रोड स्थित सेक्टर 32 सड़क किनारे तीन नौजवान खड़े है और युवकों ने अपने चेहरे को कपड़े से ढक रखा है और खुलेआम अपनी नसों में नशीले पदार्थ डाल रहे हैं. युवकों ने वीडियो में अपना नाम तो नहीं बताया लेकिन उन्होंने बताया कि वे नशे के इतने आदी हो चुके हैं कि अब उनका जीना मुश्किल हो गया है. वे दिन में 4 से 5 बार नशीले पदार्थ का इंजेक्शन लगाते हैं. युवक ने बताया कि वह 11वीं पास है. नौकरी नहीं मिली तो नशे की लत लग गई.
- भांजे से दिल लगा बैठी मामी… प्यार के चक्कर में पिछले पांच साल से टूट रही भांजे की शादी, थाने पहुंचा मामला
- खेत में आग का तांडव: 4 एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक, लाखों का नुकसान
- होली पर मचा कोहराम: प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, होलिका दहन के बाद हुए फरार, रातभर घर से थे गायब
- Holi 2025: रंगों में डूबा छत्तीसगढ़, सीएम साय, डिप्टी सीएम, पूर्व सीएम समेत अन्य नेताओं ने दी होली की शुभकामनाएं
- Holi 2025: होली में ज्यादा मीठा और तला-भुना खा लिया? इन आसान तरीकों से करें बॉडी को डिटॉक्स…