लुधियाना. लुधियाना में तीन नौजवानों की एक वीडियो वायरल हो रही है. इसमें वह सरेआम सड़क किनारे खड़ा होकर खुद ही इंजेक्शन लगा रहे हैं. जब किसी राहगीर ने वीडियो बनानी शुरू की तो वह युवक भागे नहीं बल्कि उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी और कहा कि नशा इक कद्र उनके वीच घुस चुका है कि वह चाह कर भी नशे को छोड़ नहीं पा रहे हैं. उन्हें नशा भी आसानी से मिल रहा है.
वीडियो चंडीगढ़ रोड स्थित सेक्टर 32 इलाके का बताया जा रहा है. इसके बाद यह वीडियो पुलिस अधिकारियों तक पहुंची तो पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने इसके जांच के आदेश जारी कर दिए. थाना डिवीजन सात की पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
चंडीगढ़ रोड स्थित सेक्टर 32 सड़क किनारे तीन नौजवान खड़े है और युवकों ने अपने चेहरे को कपड़े से ढक रखा है और खुलेआम अपनी नसों में नशीले पदार्थ डाल रहे हैं. युवकों ने वीडियो में अपना नाम तो नहीं बताया लेकिन उन्होंने बताया कि वे नशे के इतने आदी हो चुके हैं कि अब उनका जीना मुश्किल हो गया है. वे दिन में 4 से 5 बार नशीले पदार्थ का इंजेक्शन लगाते हैं. युवक ने बताया कि वह 11वीं पास है. नौकरी नहीं मिली तो नशे की लत लग गई.
- अचानक महाकुंभ छोड़कर चले गए इंजीनियर बाबा, जानिए आखिर क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह…
- Indian Hotels Q3 results: इस कंपनी ने की छप्परफाड़ कमाई, शेयर्स में भी रही तेजी, जानिए कितने हजार करोड़ का मुनाफा…
- श्रम मंत्री देवांगन ने 78 हजार से अधिक श्रमिकों के बैंक खाते में जारी किए 31.81 करोड़ रूपए, अब तक 430 करोड़ 3 लाख रूपए का हो चुका भुगतान
- मोवा ओवरब्रिज डामरीकरण में गड़बड़ी मामला: PWD की बड़ी कार्रवाई, EE, SDO और 3 उप अभियंता निलंबित, आदेश जारी
- Champions Trophy 2025: 18 जनवरी को इतने बजे होगा टीम इंडिया का ऐलान, देखें संभावित स्क्वाड..