लुधियाना में कांग्रेस के पूर्व मार्केट कमेटी चेयरमैन दर्शन लाल लड्डू के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है। पूर्व चेयरमैन पर सरकारी खजाने से करोड़ों रुपये का घोटाला करने का आरोप है। विजिलेंस टीम ने इस मामले में 14 अवैध कॉलोनियों में छापेमारी की।
कांग्रेसी नेता दर्शन लाल ने बताया कि उन्हें फोन आया था, जिसके बाद वे खुद मामले की जांच कराने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि वे अपनी कॉलोनी में उन अधिकारियों से मिलने आए हैं और जानना चाहते हैं कि वे किस मामले की जांच कर रहे हैं।
अन्य कॉलोनियों में की जा रही छापेमारी के बारे में उन्होंने कहा कि यह एक अलग मामला है। उन्होंने बताया कि यदि किसी ने शिकायत की थी, तो यह दूसरी विजिलेंस टीम है जो जांच कर रही है।
दर्शन लाल ने बताया कि किसी ने शिकायत की थी कि जमीन पर डेढ़ से दो एकड़ का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि दो साल पहले के इस मामले की जांच चल रही है। सड़कों के निर्माण के मामले पर उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी ड्रेन या सड़क का निर्माण नहीं करवाया है।

कांग्रेस नेता बोले कॉलोनी वैध
उन्होंने कहा कि उनकी कॉलोनी को पूरी तरह से मंजूरी दी गई है। 2018 की नीति के तहत पैसे जमा किए गए हैं। कांग्रेसी नेता ने कहा कि नीति के अनुसार नक्शा पास नहीं हुआ है। हाईकोर्ट ने पूरी कॉलोनी पर स्थगन आदेश लगा रखा है। उन्होंने कहा कि पूरी कॉलोनी मंजूर है, और पार्किंग के संबंध में बताया कि उन्होंने सैन्य प्लॉट लिया हुआ है। कांग्रेसी नेता ने बताया कि उनके पास हाईकोर्ट के स्थगन आदेश की प्रति है और इस कार्रवाई को लेकर उन्हें कोई खतरा नहीं है, पहले भी कई अधिकारी जांच कर चुके हैं।
जब मामले की जांच करने आए अधिकारियों से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि वे विजिलेंस मोहाली से आए हैं। उन्होंने इस मामले से संबंधित किसी भी प्रश्न का उत्तर देने से मना कर दिया और कहा कि मामले की जानकारी लुधियाना के विजिलेंस दफ्तर में दी जाएगी।
- ‘गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की नहीं कोई योजना’, सरकार ने संसद में दी जानकारी
- ऐसे कैसे पढ़ेंगे बच्चे ? प्राथमिक शाला में लगा था ताला, माध्यमिक शाला बनी मधुशाला, तत्कालीन CM की घोषणा के बावजूद नहीं खुला हाईस्कूल
- Rajasthan News: रक्षाबंधन की खुशी में पसरा मातम, सांप के डसने से मां-बेटी और बेटे की मौत
- चमत्कार या विज्ञान? बैतूल के तात्पी घाट में चट्टान से निकली आग, मौके पर उमड़ी लोगों की भीड़
- ‘वोट चोरी’ मामले पर AAP ने Congress को घेरा: मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा- BJP और चुनाव आयोग की ‘वोट चोरी’ के पीछे कांग्रेस की चुप्पी सबसे बड़ी वजह