Ludhiana West By-Poll : लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार जीवन गुप्ता ने सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय कुमार रूपाणी, केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ और जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान मौजूद रहे।
नामांकन दाखिल करने के बाद जीवन गुप्ता ने आत्मविश्वास जताते हुए कहा, “हम इस उपचुनाव में भारी अंतर से जीत हासिल करेंगे। मौजूदा सरकार बदलाव की बात करती थी, लेकिन अब जनता उन्हें बदलाव दिखाएगी। पिछले साढ़े तीन साल में भ्रष्टाचार और नशे की समस्या बढ़ी है। सरकार रेत की अवैध खनन को बढ़ावा दे रही है। लुधियाना पश्चिम के मतदाता पंजाब का नया इतिहास लिखने जा रहे हैं।” गुप्ता ने अगले दो दिनों तक जनता के बीच जाकर वोट मांगने की बात कही और बताया कि उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने पार्टी हाईकमान का आभार भी जताया।
विपक्ष पर रवनीत बिट्टू और सुनील जाखड़ का हमला
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बीजेपी की जीत का दावा किया। वहीं, रवनीत सिंह बिट्टू ने आम आदमी पार्टी (आप) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार बाहरी लोगों के इशारों पर काम कर रही है। बिट्टू ने कांग्रेस में चल रही गुटबाजी पर भी टिप्पणी की और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग पर निशाना साधा।

2027 का सेमीफाइनल माना जा रहा उपचुनाव
लुधियाना पश्चिम उपचुनाव को सभी पार्टियां 2027 के विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल मान रही हैं। बीजेपी ने जीवन गुप्ता को मैदान में उतारा है, जबकि आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता भारत भूषण आशू पर भरोसा जताया है, और शिरोमणी अकाली दल ने एडवोकेट उपकार सिंह घुम्मन को टिकट दिया है।
- 40वें चक्रधर समारोह का भव्य शुभारंभ : 10 दिवसीय कार्यक्रम में संस्कृति, साहित्य और कला का दिखेगा अद्भुत संगम, राज्यपाल डेका बोले- अतीत की स्वर्णिम स्मृतियों से जोड़ने और हमारे अमूल्य विरासत को संजोने का महान संकल्प है समारोह
- खनन उतना ही होना चाहिए जितना राज्य का हित है… त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान पर हरीश रावत का निशाना, कहा- उम्मीद करनी चाहिए कि…
- मातम में बदली त्योहार की खुशियां: तीज पर नदी में नहाने पहुंचे मां-बेटी, अचानक फिसल गया पैर, 200 फीट गहरे कुंड में समा गए दोनों
- अयोध्या के श्रीराम मंदिर निर्माण में हुआ था MP के तांबे का उपयोग, माइनिंग कॉन्क्लेव में हुआ खुलासा, CM डॉ. मोहन यादव ने की सराहना
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर: कुत्ते के लिए कॉन्स्टेबल को पीटने वाले RI को SP ने किया निलंबित, आदेश जारी